जाफर की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में केवल एक भारतीय खिलाड़ी

0

मुम्बई। टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर वसीम जाफर ने अपनी टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम का चयन किया है। इसमें जाफर ने एक एक ही भारतीय खिलाड़ी को शामिल किया है। वह भी केवल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं। बल्लेबाजी की बात करें तो जाफर ने किसी भी भारतीय बल्लेबाज को टीम में जगह नहीं दी है। बुमराह भी इस टीम में 11वें नंबर पर अपनी जगह बना पाए। अनुभवी खिलाड़ी महेन्द्र सिंह धोनी और कप्तानी विराट कोहली को भी जाफर ने शामिल न कर सबको हैरान कर दिया है। इससे पहले जाफर ने अपनी बेस्ट एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम भी चुनी थी, तब उन्होंने धोनी समेत चार भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया था। जाफर ने धोनी को विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ-साथ कप्तानी की भी जिम्मेदारी दी थी। जाफर ने अपने टि्वटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह मेरी ‘बेस्ट टी20 एकादश ‘ है। इसमें अपने देश से एक ही खिलाड़ी शामिल कर पाया हूं।’ जाफर ने अपनी इस टीम की कप्तानी डेविड वॉर्नर को सौंपी है और उन्हें पारी की शुरुआत की भी जिम्मेदारी दी है। वॉर्नर के जोड़ीदार के रूप में पाकिस्तान के बाबर आजम को रखा गया है।

जाफर की अंतिम ग्यारह इस प्रकार है।

डेविड वॉर्नर (कप्तान), बाबर आजम , केन विलियमसन , एबी डिविलियर्स , जोस बटलर (विकेटकीपर , आंद्रे रसल , शाकिब अल हसन , राशिद खान , संदीप लामिछाने , लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *