स्कूल शिक्षा मंत्री की बड़ी घोषणा: DMF Fund से स्वामी आत्मानंद स्कूल में हुए खर्च की जांच कर सरकार लाएगी श्वेत पत्र


रायपुर। डीएमएफ मद से स्वामी आत्मानंद स्कूल में खर्च की गई रकम का मुद्दा लगातार दूसरे दिन भी सदन में उठा। स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विधायकों के सवालों का जवाब देते हुए डीएमएफ मद से स्वामी आत्मानंद स्कूलों में हुए खर्च की जांच कर सरकार द्वारा श्वेत पत्र लाए जाने की घोषणा की।
भाजपा विधायक आशाराम नेताम ने डीएमएफ मद से स्वामी आत्मानंद स्कूल में खर्च की गई राशि का उठाया मामला। स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि स्कूलों के जीर्णोद्धार पर इतनी राशि खर्च कर दी गई जितने में एक नया स्कूल बन जाता। डीएमएफ की राशि निर्माण कार्यों में खर्च कर दी गई। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ने कहा कि आपने कहा कि कलेक्टरों ने ये राशि खर्च की है तो कलेक्टरों पर कार्रवाई करें। स्पीकर डॉक्टर रमन सिंह ने पूछा कि इस मामले में क्या सरकार श्वेत पत्र जारी कर सकती है? इस पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूल में जिस तरह से निर्माण कराया गया है। इसकी विस्तृत जांच कराकर अगले सत्र तक सरकार श्वेत पत्र जारी कर देगी।