सारनाथ एक्सप्रेस में चली गोली: एक जवान की मौत, पूरे रेलवे स्टेशन में मचा हड़कंप

रायपुर। रेलवे स्टेशन में फायरिंग से एक आरपीएसएफ जवान की मौत हो गई है। वहीं इस घटना में ट्रेन में सवार एक यात्री घायल हो गया है। जिसे रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरपीएसएफ जवान का नाम दिनेश चांद बताया जा रहा है। गोली गलती से चलने या हैंडलिंग में किसी तरह की लापरवाही होना, एसी जानकारी प्रारंभित तौर पर सामने आ रही है।

आरपीएफ के सूत्रों ने इस घटना की पुष्टी की है। वहीं मौके पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंकर पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। उसलापुर से रायपुर तक उप निरीक्षक एसडी घोष 4 आरपीएसएफ जवानों को लीड कर रहे थे। रायपुर स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर सुबह कीब 6 बजे आरपीएसएफ आरक्षक दिनेश चंद्र की बंदूक़ से कोच नंबर S2 से उतरते समय एक्सीडेंटल फायर हो गई। जिससे स्वयं दिनेश चंद के सीने पर गोली लगी। इसके अलावा ऊपर बर्थ में नवरोजाबाद निवासी मोहम्मद दानिश और साइड में उसके पिता सोए हुए थे। गोली चलने की आवाज से वे दोनों उठे तो देखा कि मोहम्मद दानिश के पेट में भी गोली लगी है. जवान और मोहम्मद दानिश दोनों को रामकृष्ण हॉस्पिटल लेजा कर एडमिट किया गया। जिसमें जवान दिनेश चंद्र s/o करतार सिंह (राजस्थान) की राम कृष्ण केयर हास्पिटल में मौत हो गई। वहीं नौवरोजाबाद निवासी मोहम्मद दानिश s/o इक्तियाक आलम का इलाज चल रहा है।