भारत के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर और पूर्व कप्तान दत्ताजीराव गायकवाड़ का निधन

शेयर करें

नई दिल्ली| भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और टेस्ट टीम के कप्तान रहे दत्ताजीराव गायकवाड़ का निधन हो गया है। 95 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा है। वे भारत के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर थे। उन्होंने मंगलवार 13 फरवरी को अंतिम सांस ली। इंग्लैंड के दौरे पर उनको भारतीय टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला था। हालांकि, करियर में सिर्फ 11 टेस्ट मैच ही उनको खेलने का मौका मिला, क्योंकि उन दिनों इतने ज्यादा टेस्ट मैच नहीं होते थे, क्योंकि बहुत कम देश ही इस खेल में रुचि लेते थे। यही कारण था कि इसे जेंटलमैन्स का गेम कहा जाता था। बीसीसीआई ने गायकवाड़ को श्रद्धांजलि दी है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने दत्ताजीराव गायकवाड़ के निधन के बारे में जानकारी दी और लिखा, “बीसीसीआई भारत के पूर्व कप्तान और भारत के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर दत्ताजीराव गायकवाड़ के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करती है। उन्होंने 11 टेस्ट खेले और 1959 में भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान टीम का नेतृत्व किया। उनकी कप्तानी में बड़ौदा की टीम ने 1957-58 सीज़न में फाइनल में सर्विसेज को हराकर रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड गायकवाड़ के परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है।”

You cannot copy content of this page