भारतीय बाजार में हुंडई सैंट्रो कार प्रस्तुत
शुरुआती कीमत 4.57 लाख रुपए रखी गई
नई दिल्ली । भारतीय बाजार में ह्यूंदै इंडिया ने बीएस6 इंजन वाली हुंडई सैंट्रो कार प्रस्तुत की है। ह्यूंदै ने बीएस4 इंजन वाली हुंडई सैंट्रो को 2018 के आखिरी में लॉन्च किया था। उस समय इसकी कीमत 3.89 लाख रुपए रखी गई थी। वर्तमान में कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 4.57 लाख रुपए रखी है। कंपनी ने नए कार में इंजन के अलावा कोई खास बदलाव नहीं किया है। हुंडई सैंट्रो दो इंजन ऑप्शन पेट्रोल और सीएनजी में आती है। कंपनी ने नए इंजन वाली ह्यूंदै सैंट्रो के बेस मॉडल ईरा एक्जीक्यूटीव की कीमत 4.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी है। वहीं, इसके टॉप मॉडल स्पाेटर्स सीएनजी की कीमत 6.20 लाख रुपये रखी गई है।कंपनी ने कार में पहले वाले ही 1.1-लीटर पेट्रोल इंजन को बीएस6 तकनीक के साथ दिया है। यह इंजन 68एचपी का पावर और 99एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं कार का सीएनजी ऑप्शन 58 एचपी का पावर और 84 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। वहीं सीएनजी मॉडल में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स ही मिलता है। सेफ्टी की बात करें, तो इसमें एबीएस और ड्राइवर एयर बैग सभी वेरियंट्स में स्टैंडर्ड दिया गया है।
कार में दिया गया 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो स्पॉर्ट करता है। इसमें रियर एसी वेंट्स, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस के साथ ईबीडी, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। फीचर्स की बात करें तो ह्यूंदै संट्रो में मॉडर्न स्पोर्टी डिजाइन दिया गया है। इसमें सिग्नेजर स्टाइल कैसकेडिंग क्रोम ग्रिल, स्वेप्टबैक हेडलैंप, फ्रंट फॉग लैंप्स, ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर, 14 इंच के वील्ज, ड्यूल-टोन बंपर और स्टाइलिश रियर टेललाइट्स दी गई हैं।