बढ़ेगी ‘महतारी वंदन योजना’ के लिए आवेदन की तारीख? अभी भी कई महिलाओं ने नहीं किया है आवेदन
रायपुर। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार की महत्वकांक्षी योजना ‘महतारी वंदन योजना’ के लिए आवेदन का आज आखिरी दी है। आज शाम 6 बजे के बाद कोई भी महिला इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगी। बता दें कि अब तक महतारी वंदन योजना के लिए करीब 70 लाख महिलाओं ने आवेदन किया है, लेकिन अभी तक इस योजना के लिए प्रदेश की कई महिलाओं ने आवेदन नहीं किया है। ऐसा इसलिए क्योंकि दस्तावेज के आभाव में उन्हें भटकना पड़ा, तो कभी तकनीकी खराबी के चलते ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए। ऐसे में महिलाओं को उम्मीद है कि सरकार एक बार फिर महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन के आखिरी दिन यानि आज आंगनबाड़ी और पंचायत में महिलाओं की भार भीड़ देखने को मिल रही है। आज आखिरी दिन होने के चलते लाखों लोग एक साथ आवेदन कर सकते हैं। आवेदन नहीं कर पाए महिलाओं को उम्मीद है कि सरकार एक बार फिर आवेदन करने का मौका देते हुए अप्लाई करने की तारीख बढ़ा सकती है। अगर सरकार महतारी वंदन योजना की तारीख नहीं बढ़ाई जाती तो कई महिलाएं इससे वंचित रह जाएंगी। अब देखना होगा कि सरकार इस पर क्या फैसला लेती है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 20 फरवरी को शाम 6 बजे तक ही ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। शाम 6 बजे के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन के लिए निर्धारित पब्लिक पोर्टल भी शाम 6 बजे के बाद बंद हो जाएगा। महतारी वंदन योजना के तहत छत्तीसगढ़ की डबल इंजन की सरकार ने वादा किया है कि हर महीने महिलाओं के खाते में 1000 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। इस योजना का लाभ लेने के लिए महतारियों में बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है, रोजना लाखों महिलाएं योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर रहीं हैं।