एक करोड़ की बीमा राशि के लिए पोते ने नानी को उतारा मौत के घाट, पोता समेत 3 गिरफ्तार

कांकेर। जिले के पखांजूर में एक करोड़ की बीमा राशि पाने नाती ने अपने नानी की सर्प डंस से हत्या करवा दी. बीमा एजेंट के साथ मिलकर आरोपी नाती ने हत्या की साजिश रची और सपेरे को 30 हजार रुपए में सुपारी दी. आरोपी अपनी नानी को सपेरे के डेरे में ले गया और सांप से डंसवाकर घर लाकर हत्या को दुर्घटना बताकर बीमा की राशि निकाल ली. इस मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी नाती, सपेरे और बीमा कंपनी के एजेंट को गिरफ्तार किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 8 महीने पहले कांकेर के पखांजूर निवासी रानी पठारिया की सांप डंसने से मौत हो गई थी. रानी पठारिया के भतीजे राजेश खसवा ने हत्या की आशंका को लेकर जांच करने पुलिस से शिकायत की थी. इस पर पुलिस मामले की जांच में जुटी थी. हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि बीमा राशि के लालच में आरोपी आकाश पठारिया ने बीमा ऐजेंट तारक देवनाथ के साथ मिलकर नानी की हत्या की साजिश रची. आरोपी आकाश ने पहले नानी का 3 लाख रुपए का जीवन बीमा करवाया और 6 महीने बाद एक्सीडेंटल बताकर सपेरे पप्पू राम नेताम के डेरे में ले जाकर नानी को सांप से डंसवाया और घर ले आया, जहां आकाश की नानी रानी पठारिया की मौत हो गई. इसके बाद बीमा एजेंट की मदद से एक्सिडेंट दिखाकर राशि निकल ली.

स्व. रानी पठारिया की सर्पदंश करवाकर सुनियोजित तरीके से उनकी जीवन बीमा राशि को हड़पने और इस हत्या को दुर्घटना का रूप देने के आपराधिक षडयंत्र में बांदे थाना में मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में आरोपी आकाश पठारिया, तारक देवनाथ, पप्पू राम नेताम को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पालिसी पेपर्स, ज्वेलरी, हत्या में प्रयुक्त वाहन स्कार्पियो, मोटर सायकल, दस लाख रुपएनगद, दो नग सांप एवं जड़ी-बूटी जब्त की गई है.

रीसेंट पोस्ट्स