गौरवपथ में अतिक्रमण से दुर्घटना की आशंका, निगम की पाईप लाईन से अवैध रूप से नल लगाकर निकाल रहे हैं पानी
दुर्ग (चिन्तक)। गौरव पथ में अतिक्रमण की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं निगम प्रशासन इस पर रोक लगाने में विफल साबित हो रहा है। अतिक्रमण से चौड़ी सड़क प्रभावित हो रही है परिणाम स्वरूप भविष्य में भयानक दुर्घटना की आशंका है।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा साढ़े पांच करोड़ की लागत से गौरवपथ का चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण किया गया है। सड़क चौड़ीकरण करने किनारे लगी दूकानो को भी पीछे किया गया है। उतई चौक से महिला समृद्धि बाजार का मार्ग ठीक ठाक है लेकिन सतरूपा शीतला बाजार से जेल तिराहे तक जाने वाले मार्ग में दूकानदारों ने सड़क पर अतिक्रमण करना फिर शुरू कर दिया है।
इस मार्ग में बैंक बाजार कालेज, मेडिकल स्टोर व अन्य प्रतिष्ठान है। जहां सैकड़ो की संख्या लोगों का आना जाना दिन भर लगा रहता है। दूकानो में कई दुपहिया वाहनों की भरमार व वाशिंग की भी दूकाने शामिल है। इन दुकानदारों द्वारा अपनी दूकानों का सामान रखने के नाम पर जगह का अतिक्रमण कर लिया गया है जिसके कारण चौड़ी सड़क संकुचित हो गई है।
गौरवपथ शहर के सबसे व्यस्ततम मार्गो में से एक है इस मार्ग पर 24 घंटे आवागमन होता है दिन के समय काम की वजह से यातायात का दबाव भी बढ़ जाता है। इस परिस्थिति में दूकानों के सामने मरम्मत के लिए खड़ी दूकानों से दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
बताया गया है कि गौैरवपथ में जिन दूकानदारों द्वारा वाहनो की वाशिंग का काम किया जा रहा है। इनके द्वारा विधिवत तरीके से नगर निगम से नल का कनेक्शन नही लिया गया है।
इस संबंध में शिकायत मिली है कि दूकानों के पीछे निगम की पाईप लाईन से अवैेध रूप से कनेक्शन जोड़कर पानी का संग्रह किया जा रहा है। निगम आयुक्त से इस मामले में व्यक्तिगत रूचि लेकर पहल करने की मांग की गई है।