लग्जरी कार में गांजा तस्करी करते 4 आरोपी गिरफ्तार, 4 लाख 50 हजार का 45 किलो माल बरामद
बिलासपुर । पुलिस ने लग्जरी कार में गांजा लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहे दो हिस्ट्रीशीटर समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 4 लाख 50 हजार कीमती 45 किलो गांजा बरामद हुआ है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि तस्करों के पकड़ाने के बाद गांजा की मात्रा कम करने और कार की जगह स्कूटी की जब्ती बनाने के लिए आरोपियों और क्राइम ब्रांच की टीम के बीच सेटिंग चल रही थी। लेकिन, एसपी रजनेश सिंह को इसकी भनक लग गई।
उन्होंने क्राइम ब्रांच की टीम को कड़ी फटकार लगाई और गांजे के साथ कार को भी जब्त करने के निर्देश दिए। एसपी के तीखे तेवर देखकर टीम भी सहम गई और उनका खेल बिगड़ गया।
एसीसीयू के नोडल अफसर और चकरभाठा ष्टस्क्क कृष्ण कुमार पटेल ने बताया कि शनिवार की रात सूचना मिली थी कि तस्कर सिविल लाइन क्षेत्र में गांजा खपाने की फिराक में है। टीम ने भारतीय नगर मुक्तिधाम के पास पहुंचकर घेराबंदी की।
इस दौरान कार में गोलू खटिक (28), अभिषेक खटिक (28) दोनों निवासी खटिक मोहल्ला टिकरापारा, सुंदर तेवर (29) निवासी पचरीघाट जूना बिलासपुर और डेविड डिसूजा निवासी धौराभाठा कोटा को पकड़ा गया। कार की तलाशी लेने पर तीन ब्रीफकेस और दो बोरियों में 45 किलो गांजा मिला।
पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने तीन दिन पहले ओडिशा के बलांगीर से गांजा लाकर छिपाकर रखा था। शनिवार की रात वो गांजा बेचने के लिए मुक्तिधाम के पास ग्राहक का इंतजार कर रहे थे।
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर बलांगीर के तस्करों की जानकारी जुटा रही है।पुलिस के अनुसार आरोपी अभिषेक खटिक पहले भी गांजा तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास और मारपीट का भी केस दर्ज है। वहीं, गोलू खटिक के खिलाफ कोतवाली थाने में मारपीट के मामले दर्ज है। पुलिस की टीम अभिषेक पर नजर रखे हुए थी।