चीनी कंपनी लाई 22 हजार का इलेक्ट्रिक स्कूटर

0

शाओमी फोन के अलावा बनाती है कई और प्रॉडक्ट

नई दिल्ली। चीनी कंपनी शाओमी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर लाया है ‎जिसकी कीमत मात्र 22 हजार रुपए है। इसे शाओमी इलेक्ट्रिक स्कूटर1एस नाम से लॉन्च किया गया है। यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 30 किलोमीटर तक चलेगा। शाओमी इलेक्ट्रिक स्कूटर 1एस की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह स्कूटर विजुअल इंटरैक्टिव डैशबोर्ड और ड्यूल-ब्रेक सिस्टम के साथ आता है। 1एस इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन मोड दिए गए हैं, जिनमें एनर्जी-सेविंग मोड (ईसीओ), नॉर्मल मोड (डी) और स्पोर्ट्स मोड (एस) शामिल हैं। स्विच बटन को दो बार दबाकर स्कूटर को एक मोड से दूसरे मोड में चेंज किया जा सकता है। एक बार फुल चार्ज पर इसकी रेंज 30 किलोमीटर है और यह स्कूटर एनर्जी रिकवरी भी सपोर्ट करता है। शाओमी का यह खास इलेक्ट्रिक स्कूटर फोल्डिंग डिजाइन के साथ आता है। इसकी फोल्डिंग डिजाइन काफी इनोवेटिव है, जो बेल हुक और रियर फेंडर हुक को जोड़ती है। फोल्डिंग बकल का यूज करने के लिए इसे सिर्फ तीन सामान्य स्टेप की जरूरत पड़ती है। खास बात यह है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन मात्र 12.5 किलोग्राम है। शाओमी का यह स्कूटर में ऐप सपोर्ट करता है। इस ऐप पर आप यूजर गाइड ऐक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा आप ऐप से फर्मवेयर अपग्रेड्स पाने के साथ राइडिंग स्टेटस भी चेक कर सकते हैं। शाओमी इलेक्ट्रिक स्कूटर 1एस की कीमत 1999 यूआन, यानी करीब 22 हजार रुपये है। यह खास इलेक्ट्रिक स्कूटर अभी सिर्फ चीन में उपलब्ध है। बता दें ‎कि चीनी कंपनी शाओमी फोन के अलावा कई और प्रॉडक्ट भी बनाती है। इनमें हाउसहोल्ड आइटम्स से लेकर स्पोर्ट्स इक्विपमेंट तक शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रीसेंट पोस्ट्स