अक्टूबर, नवंबर में हो सकते हैं यूरो कप के प्लेऑफ मुकाबले
वाशिंगटन। यूरोप की शीर्ष फुटबॉल संस्था यूएफा के अध्यक्ष सैंडोर सीसान्यी ने कहा है कि यूरोपीय चैंपियनशिप के अंतिम चार स्थानों के लिए प्लेऑफ मुकाबले अक्टूबर या नवंबर में हो सकते हैं। वहीं यूरो कप के लिए 16 देशों के प्लेऑफ मुकाबलों को दो बार स्थगित करना पड़ा है। सीसान्यी ने कहा कि अक्टूबर और नवंबर एक विकल्प हो सकते हैं पर इसको लेकर अभी भी संशय के हालात बने हुए हैं। यूएफा के सभी 55 सदस्य देशों ने अभी अक्टूबर-नवंबर में नेशनल लीग के मैचों को आयोजित करने का कार्यक्रम बनाया है। वहीं, यूएफा ने मंगलवार को कोरोना वायरस महामारी के कारण रुके हुए घरेलू यूरोपीय फुटबॉल लीग सत्र को पूरा करने की सिफारिश की थी। कोरोना वायरस महामारी के कारण यूरो कप 2020 को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था और अब यह 2021 में खेली जाएगी। वहीं इस बीच राजस्व की कमी से पफुटबॉल क्लबों की हालत खराब होती जा रही है और अब वे खाली स्टेडियमों में भी मुकाबले आयोजित करने के विकल्प भी तलाश रहे हैं।