CG में लू की चेतावनी, सरकार ने जारी की एडवाइजरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई शहरों में भीषण गर्मी पड़ती है। पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच जाता है। ऐसे में तेज धूप और लू का खतरा बढ़ जाता है। हीट स्ट्रोक से लोगों के बीमार पड़ने और मौत का भी खतरा रहता है। इसे देखते हुए सरकार ने सभी निकायों और जिला प्रशासन के लिए अभी से जरुरी निर्देश और एडवाइजरी जारी की है। इसमें निकायों और जिला प्रशासन को अभी से तैयारी करने का निर्देश दिया गया है।