निर्भया की मां का रोल निभाना चाहती हैं दीपिका चिखलिया
मुंबई। रामायण में सीता का रोल निभाने वाली दीपिका चिखलिया अब निर्भया की मां का रोल निभाना चाहती हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि पहले मैंने फिल्मों से दूरी बना ली थी क्योंकि उस वक्त मेरी जिंदगी में और भी बहुत सी अहम जिम्मेदारियां थीं। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी छोटी थी और मुझे उसके भविष्य की चिंता थी इसलिए पहले मुझे उस पर ध्यान देना था। लेकिन, अब बेटी बड़ी है और वो खुद को संभाल सकती है इसलिए अब मैंने बाला मूवी से बॉलीवुड में दोबारा कदम रखा है। निर्भया केस पर बोलते हुए दीपिका ने कहा कि आज भी जब उस बारें में सोचती हू बहुत अजीब लगता है। निर्भया और उसकी मां का दर्द हर एक महिला समझ सकती है, न जानें इस लड़ाई में उन्हें क्या क्या सहना पड़ा होगा।
उन्होंने कहा मैं बड़े पर्दे पर निर्भया की मां का रोल करने का ऑफर मिला तो मैं इसे जरूर करना चाहूंगी। उन्होंन कहा कि मैं आशा देवी के दर्द को समझती हूं और उसी किरदार को जीना चाहती हूं और मुझे ऐसे ही रो चाहिए। दीपिका ने बताया कि वह इस समय सरोजनी नायडू पर रिसर्च कर रही हैं और जल्द ही वे उनके किरदार में दिखेंगी। दीपिका ने कहा कि मुझे बाला के बाद काफी ऑफर भी आ रहे हैं लेकिन अब मैं केवल ऐसे किरदार निभाना चाहती हूं जिसमें सामाजिक संदेश हो। उन्होंनें कहा कि फिल्में सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं होती वे हमें सीख भी देती है इसलिए मैं सामाजिक मुद्दों से जुड़ी थीम पर ही काम करना चाहती हूं जिसमें कोर्ट हो, वकील हो।