ट्रांसफार्मर की आईल चोरी से विद्युत आपूर्ति हो रही है प्रभावित, बिजली विभाग के अफसर हुए परेशान पुलिस में की शिकायत
दुर्ग (चिन्तक)। जिले में बिजली के सामानों की चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। किसानों के पंप से केबल चोरी करने की घटना लगातार सामने आती रही है लेकिन अब चोरों ने विद्युत ट्रांसफार्मर से आईल चुराना शुरू कर दिया है। इससे संबंधित क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो रही है और बिजली विभाग के अफसर भी इस तरह की घटनाओं से परेशान है परिणाम स्वरूप अफसरों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है।
बिजली विभाग की जनसंपर्क अधिकारी माया चंद्राकर ने बताया कि किसान अपने खेतों में सिंचाई के लिए पंप लगवा रहे है इसके लिए उन्हें ट्रांसफार्मर लगवाना पड़ रहा है। ऐसे ट्रांसफार्मर को आईल चोर गिरोह अपना निशाना बना रहे हैं। ये ट्रांसफार्मर सूनसान जगहों पर होते हैं। इसलिए आरोपी आसानी से वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
यहां गौरतलब है कि पंद्रह दिन पहले सी.एस. पी. डी.सी.एल. के ननकट्ठी विद्युत केन्द्र के सहायक यंत्री ने ग्राम समोदा में लगे ट्रांसफार्मर से आईल चोरी की एफआईआर जेवरा चौकी में दर्ज कराई है। इसके बावजूद अगले दो तीन दिन के अंतराल मेंं ननकट्ठी विद्युत केन्द्र के अंतर्गत पथरिया डोमा, करंजा भिलाई. भटगांव कचांदूर, रवेलीडीह और करेली में 9 ट्रांसफार्मरों से आईल चोरी की घटनाएं हुई।
बिजली विभाग के मुताबिक आईल चोरी की वजह से लाखों रू. के ट्रांसफार्मर स्क्रेब मेंं तब्दील हो रहे हैंं। इससे विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है।
ट्रांसफार्मर की आईल की मार्केट में भारी डिमांड
बिजली विभाग के अफसरों से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रांसफार्मर के आईल में लुब्रीकेट्स होता है इसलिए इसकी मार्केट में भारी डिमांड है। चोर चोरी करने के बाद से आईल गाडिय़ों की मरम्मत व स्टार्टर बनाने वाली दूकानों में बेच देते है। कई जगह लोग इसका उपयोग इंधन व घरेलू दवा के रूप में करते हैं। इतना ही नही मशीन की ओवर आईलिंग में भी इसका उपयोग होता है।
बिजली विभाग के अफसरो के अनुसार ट्रांसफार्मर में जब कोई हाईवोल्टेज का करंट आता है और इसको कम वोल्टेज में कन्वर्ट करके आगे सप्लाई किया जाता है तो वह काफी गर्म हो जाता है। इस आईल को ट्रांसफार्मर के अंदर डाला जाता है .ये तेल ट्रांसफार्मर जल्द गर्म होने से बचाता है यदि ट्रांसफार्मर मेंं तेल न डाली जाय तो लगातार ओवर लोड अनबैलेंस करंट की स्थिति बन जाती है और ट्रांसफार्मर जल जाता है ट्रांसफार्मर का मुख्य कार्य एक फीडल मे आने वाले करंट को दूसरे फीडर में कम करके भेजना होता है।