आर्सेलरमित्तल ने किया स्टील का रिकॉर्ड उत्पादन

0

मुंबई। आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया (एएम/एनएस इंडिया) ने वित्त वर्ष 2020 में 72.3 लाख टन के कच्चे स्टील का रिकॉर्ड उत्पादन किया है, जो वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कोरोनावायरस से अर्थव्यवस्था के सामने आई आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद पिछले साल से 5 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने कहा ‎कि हालिया वर्ष में कंपनी की ब्लास्ट फर्नेस ने इन-हाउस इनोवेशन के माध्यम से उत्पादकता में एक नया मानदंड स्थापित किया, जिसने कंपनी की क्षमता को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई। इस साल पैलेट उत्पादन 116.3 लाख टन रहा जो पिछले वित्त वर्ष के 106.3 लाख टन से 9.4 प्रतिशत अधिक है। कई दूसरे देशों की तरह भारत में भी कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए 25 मार्च से लॉकडाउन लगाया गया है।

हालांकि केंद्र तथा राज्य सरकारों ने इस्पात उत्पादन को एक आवश्यक सेवा के रूप में चिह्नित किया है लेकिन लोगों की आवाजाही में बाधाएं तथा सामान की आवाजाही में बाधा से उद्योगों को उत्पादन कटौती के लिए मजबूर होना पड़ा। मोटर वाहन एवं निर्माण जैसे इस्पात की अधिक खपत वाले क्षेत्रों में मांग कमजोर होने से आर्सेलरमित्तल इंडिया सहित पूरा इस्पात उद्योग प्रभावित हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रीसेंट पोस्ट्स