कोविड संकट के चलते टी20 वर्ल्डकप तीन महीने के लिए टल सकता है : आरोन फिंच

0

मेलबर्न । कोविड19 के संकट के चलते टी20 वर्ल्डकप भी प्रभावित हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच का मानना है कि कोरोना वायरस महामारी से टी20 विश्व कप तीन महीने के लिए स्थगित हो सकता है। टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना है। फिंच का कहना है कि दुनिया भर में छाये मौजूदा संकट को देखते हुए उन्हें इसके समय पर होने की संभावना नहीं लगती। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह एक, दो या तीन महीने तक के लिए स्थगित हो सकता है।’ उन्होंने कहा कि महामारी पर नियंत्रण के बाद दर्शकों के बिना मैच कराए जाने से भी उन्हें गुरेज नहीं है। उन्होंने कहा, ‘लाइव मैच होने चाहिए। दर्शक रहें या नहीं, मुझे नहीं लगता कि इससे खिलाड़ियों को कोई फर्क पड़ता है।’ फिंच ने कहा, ‘हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ दर्शकों के बिना एक मैच खेला था।

पहले चार पांच ओवर अजीब लगा लेकिन बाद में ध्यान ही नहीं गया।’ टी20 वर्ल्ड कप के अलावा ऑस्ट्रेलिया को दिसंबर से भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आयोजन भी करना है। आईसीसी की चीफ ऐग्जिक्यूटिव कमेटी की गुरुवार को होने वाली बैठक में कोविड-19 के कारण वैश्विक टूर्नामेंट्स पर पड़ने वाले प्रभावों पर चर्चा की जाएगी। यह मीटिंग कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए होगी। फिंच का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल तय करते समय अधिकारियों को नवीन सोच के साथ आना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *