राजनांदगांव के बाद अब कोरबा में पोस्टर वार, बीजेपी ने कांग्रेस प्रत्याशी को क्या कह डाला

कोरबा| लोकसभा चुनाव 2024 के दोनों प्रत्याशियों की सूरत साफ होते ही सियासी वार शुरू हो चुका है। अब घात-प्रतिघात के लिए तरह-तरह के हथियार आजमाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को चिलचिलाती धूप में सोशल मीडिया का माहौल उस वक्त कुछ ज्यादा ही गर्म हो चला, जब भाजपा ने एक कार्टून बम फेंका। जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी को लापता सांसद बताया गया।

बीजेपी के ट्वीटर पर शेयर इस कार्टून में कांग्रेस की कोरबा लोकसभा प्रत्याशी और मौजूदा सांसद तख्ती थामें नजर आ रही हैं।और अपना परिचय देते हुए खुद को जनता की लापता सांसद बता रही हैं। इस कार्टून के जारी होते ही न केवल खूब शेयर किया जा रहा, चुनावी युद्ध की सनसनी भी मचती दिख रही है। इसके साथ ही भाजपा ने यह भी गुजारिश जनता से की है कि इस बार किसी निष्क्रिय व गैरहाजिर को नहीं, बल्कि आपके हर दुख-सुख में हाजिर रहने रहने वाला सांसद चुनकर पार्लियामेंट रवाना करें।

दरअसल कांग्रेस की कोरबा लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत मौजूदा सांसद भी हैं, जिन्हें क्षेत्र की जनता अक्सर तख्तियां लेकर ढूंढने विवश रहीं। पांच साल तक वह मैदान में नजर नहीं आईं, जिससे लोग अपनी जरूरतों और परेशानियों को लेकर उनका इंतजार करते रह गए। जनता के बीच उनकी लापता सांसद की छवि के चलते लोगों के बीच काफी आलोचना होती रही है।

इसी मुद्दे को अपना हथियार बनाते हुए भारतीय जनता पार्टी ने सांसद श्रीमती महंत का कार्टून जारी कर एक नई जंग शुरू कर दी है, जिसका प्रभाव सोशल मीडिया पर जोर पकड़ता जा रहा है।

भाजपा ने यह कार्टून पोस्ट एक्स अकाउंट पर जारी किया है। इस पोस्ट के माध्यम से कोरबा की जनता से किया आह्वान किया गया है कि इस बार कोरबा लोकसभा की जनता सही निर्णय लेकर किसी निष्क्रिय नहीं, अपितु सक्रिय सांसद को चुनें।