मुंबई में शुरू हुआ प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना संक्रमितों का इलाज
मुंबई। कोरोना संक्रमितों के इलाज में प्लाज्मा थेरेपी कारगर साबित हो रही है. कई राज्यों में इसका सफल प्रयोग को देखते हुए अब मुंबई में भी कोरोना संक्रमितों का उपचार प्लाज्मा थेरेपी से शुरू हो गया है. बृहन मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की ओर से कहा गया है कि अस्पताल कोविड-19 के मरीजों का प्लाज्मा थेरेपी से इलाज करने के लिए तैयार हैं. एमसीजीएम में प्लाजमा थेरेपी के जरिए कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है. कोरोना वायरस से ठीक हो चुके लोगों से तीन यूनिट प्लाज्मा अस्पताल ने कलेक्ट कर लिया है. प्लाज्मा उन्हीं लोगों से लिया जा रहा है, जो कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और प्लाज्मा डोनेट करने में सक्षम है. प्लाज्मा थेरेपी से इलाज करने के लिए डॉक्टर पहले पेशेंट की जांच कर रहे हैं. जब पेशेंट का ब्लड ग्रुप मैच हो रहा है, तभी प्लाज्मा थेरेपी से इलाज के बारे में डॉक्टर विचार कर रहे हैं. कोविड-19 को मात दे चुके पेशेंट्स की ट्रेसिंग की जा रही है, उनसे प्लाज्मा डोनेट करने को कहा जा रहा है. अब तक कोविड-19 से ठीक हो चुके 5 लोग प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे आए हैं. अगर पूरी तरह से ठीक हो चुके लोग प्लाज्मा डोनेट करते हैं तो ज्यादा से ज्यादा लोगों का इलाज किया जा सकता है. खून से प्लाज्मा अलग करने और ठीक तरह से प्लाज्मा के संग्रहण के लिए मुंबई के नायर अस्पताल में प्लाज्मा फेरिसिस मशीन स्थापित की गई है.