जब दिवालिया होने की कगार पर थे अमिताभ बच्चन, जया ने इस तरह दिया उनका साथ

शेयर करें

न्यूज़रूम| बुरा दौर हर किसी की जिंदगी में आता है| दिग्गज सितारे जया बच्चन और अमिताभ बच्चन भी बुरे दौर से गुजर चुके हैं| हाल ही में जया बच्चन ने अपनी नातिन के शो में बताया कि उन्होंने बुरे दौर में किस तरह से अमिताभ बच्चन का साथ दिया| हालांकि उनकी बातों से बेटी श्वेता नंदा के विचार थोड़े अलग नजर आए|

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा अपने पॉडकास्ट शो को लेकर खूब सुर्खिया बटोरती हैं| नव्या अपने शो में अपनी नानी जया और मां श्वेता नंदा के साथ महिलाओं के हक और नए जनरेशन और पुरानी जनरेशन की सोच पर डिस्कशन करती हुई नजर आती हैं| वह हर नए एपिसोड में एक नया मुद्दा लेकर आती हैं और उसे अपने घरवालों के साथ डिस्कस करती हैं| नए एपिसोड में जब जया ने बताया कि बुरे दौर में उन्होंने अमिताभ का कैसे साथ दिया, तो श्वेता ने तुरंत उनकी बातों पर सवाल उठा दिया|

दरअसल नव्या ने नए एपिसोड में फैलियर्स से किस तरह से डील करें, इस पर अपनी नानी और मां से बात की| इसी दौरान जया बच्चन ने उस बुरे दौर को याद किया जब वो और अमिताभ 1990 में लगभग दिवालिया हो गए थे| उस वक्त एक्ट्रेस ने चुपचाप अपने पति के साथ खड़े होकर उनका साथ दिया था| इसके अलावा जया ने ये भी बताया कि कैसे उन्होंने महानायक का उनके करियर में असफलता के दौरान भी उनका साथ दिया|

जया बच्चन के मुताबिक जब कोई आदमी कठिन दौर से गुजर रहा होता है, तो वहां रहना और उनके लिए शांत रहना अच्छा होता है| वहां चुपचाप खड़ा रहना और यह कहना अच्छा है, सुनो, मैं तुम्हारे लिए यहां हूं| हालांकि इस मामले में श्वेता के विचार थोड़े अलग हैं| उन्होंने अपनी मां जया की बातों से असहमति जताई| श्वेता ने कहा, कभी-कभी एक आदमी को उसके लिए चुपचाप खड़े रहने के बजाय उनके सपोर्ट में कुछ शब्दों की जरूरत होती है|
श्वेता ने आगे कहा कि “कभी-कभी, मुझे लगता है कि एक आदमी को बस यही चाहिए, ‘अरे, सुनो, शायद आपको इसके बारे में इस तरह से सोचना चाहिए| मैं अधिक एक्टिव भूमिका निभाना चाहूंगी क्योंकि मैं एक प्रॉब्लम सोल्वर हूं| इस तरह की कई बातों पर जया, श्वेता और नव्या ने अपने नए एपिसोड में बीतचीत की|

You cannot copy content of this page