WPL 2024: डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में पहुंची रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

शेयर करें

न्यूज़रूम| क्रिकेट के मैदान पर कई बार अजीब वाकये हो जाते हैं| इनमें से कुछ को देखकर तो सभी को हैरानी होती है कि आखिर यह कैसे हो गया| कुछ ऐसा ही नजारा शुक्रवार रात महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जा रहे एलिमिनेटर मैच के दौरान देखने को मिला| मैच के पहले ही ओवर में उस वक्त हर कोई सन्न रह गया, जब बॉल स्टंप पर लगने के बाद बाउंड्री के पार चली गई और बैटिंग साइड को चार रन मिल गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है|

दरअसल, करो या मरो के इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी| क्रीज पर ऑरेंज कैप होल्डर मंधाना का साथ देने के लिए सोफी डिवाइन उतरी| मुंबई की ओर से बॉलिंग की जिम्मेदारी पेसर शबनम इस्माइल ने संभाली| पहली और तीसरी बॉल पर चौका लगाकर दोनों ही बैटर्स ने बाउंड्री के साथ अपना-अपना खाता खोला|

शुरुआती तीन गेंद में दो चौके समेत 13 रन लुटा चुकी शबनम इस्माइल ने पूरी ताकत से चौथी बॉल फेंकी, जिसमें उन्हें लगभग विकेट मिल चुका था| लेकिन शायद किस्मत उनके साथ नहीं थी| ऑफ साइड के बाहर फेंकी गई हार्ड लैंथ बॉल पर सोफी डिवाइन ने जोरदार बल्ला घुमाया| बॉल बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए लेग स्टंप से जा टकराई, लेकिन बैटर सोफी डिवाइन इतनी भाग्यशाली थी कि स्टंप की बत्ती जलने के बावजूद गिल्लियां नहीं गिरीं| ऐसे में बॉल डंडे से टकराकर तेजी से बाउंड्री पार चली गई| अंपायर ने चौके का इशारा किया|

इस दौरान मैदान पर मौजूद कोई भी खिलाड़ी अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पाया| कप्तान हरमनप्रीत कौर हैरान थी. बैटर सोफी डिवाइन अपनी किस्मत पर गुरूर कर रही थीं तो शबनम इस्लाइल का रिएक्शन भी देखने लायक था|

You cannot copy content of this page