पत्नी ने वाशिंग मशीन में छिपा रखे थे गहने, बावजूद ले उड़ा शातिर चोर

रायपुर| राजधानी रायपुर में एक बैंक कर्मचारी के घर पर चोरी की वारदात हो गई। चोर इतना चालाक था कि उसने बैंक कर्मचारी की पत्नी के वाशिंग मशीन में छिपाए गहने को भी पार कर दिया। वारदात के बाद एक संदिग्ध आरोपी गली से गुजरते हुए CCTV में कैद हो गया। इस मामलें में पुलिस अब चोर की तलाश में जुट गई है।

पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। पीड़ित सत्यनारायण पांडेय ने थाना में FIR दर्ज करवाई कि वो बैंक ऑफ़ बड़ौदा में कलेक्शन का काम करता है। शनिवार की रात 1 बजे परिवार खाना खाकर सो गया। तभी रात में 3 बजे सत्यनारायण को कुछ आहट सुनाई दी। उसे घर में किसी के होने का शक हुआ।

जब उसने उठकर देखा तो बिस्तर में पड़ा उसके कमरे में मोबाइल फोन गायब था। इसके बाद उसने घर की जांच की। तो एक कमरे का ताला खुला हुआ था। पीड़ित की पत्नी ने कमरे के अंदर एक बंद पड़े वाशिंग मशीन में गहने छिपाए थे। आशंका है कि चोर को इस बात की भनक थी, उसने सभी गहने-जेवरात चोरी कर लिया।

चोर ने इस घर से एक पर्स में रखे 2 जोड़ी सोने का झुमका, 1 जोड़ी सोने का हार, 1 मंगलसूत्र और बिस्तर में रखें मोबाइल फोन की चोरी कर ली। FIR के मुताबिक, ये सभी सम्मान की कीमत 50 हजार के करीब है। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर टिकरापारा थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। इस मामले में आगे कार्यवाई जारी है।

इस वारदात में घर में चोर ने किसी भी तरह की तोड़फोड़ नही की है। वो दीवाल फांदकर घर के अंदर घुसा था। घर का दरवाजा लॉक नही था। चोर ने एंट्री करके सीधे वाशिंग मशीन की तलाश की और गहने-जेवर की चोरी कर ली। इस मामले में पुलिस कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी कर रही है।