बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलें हुई बर्बाद, किसानों को सता रहा भारी नुकसान का डर

बेमेतरा। जिले में हो रही बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। बेमेतरा में बेमौसम बारिश से किसानों पर दोहरी मार पड़ी है| खेत में पड़ी फसल पूरी तरह चौपट हो चुकी है| किसानों को भारी नुकसान का डर सता रहा है|

जानकारी के बीते तीन दिनों से जारी बारिश और ओलावृष्टि की वजह से किसानों पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है| टमाटर, गेहूं व तिवरा की फसल चौपट हो गई है| बेहाल किसान प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं| मामले को लेकर बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा कि एसडीएम को निर्देशित किया गया है। तहसीलदार एवं पटवारी जाकर मौके का निरीक्षण कर मुआवजा प्रकरण बनाएँ| जिससे किसानों को समय से मुआवजा मिल सके।

रीसेंट पोस्ट्स