कांग्रेस के पूर्व महामंत्री अरुण सिसोदिया को कारण बताओ नोटिस जारी, अपने पार्टी के 2 नेताओं पर लगाए थे गंभीर आरोप

रायपुर। कांग्रेस के पूर्व महामंत्री अरुण सिसोदिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन पर अनुशासनहीनता और कांग्रेस की छवि धूमिल का आरोप लगाया गया है। AICC के सदस्य अरुण सिसोदिया ने सार्वजनिक तौर पर कोष में गड़बड़ी करने का लगाया आरोप लगाया था। जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने 3 दिनों में जवाब मांगा है।

बता दें कि बीते दिन कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल और पूर्व सीएम के सलाहकार विनोद वर्मा पर AICC के सदस्य अरुण सिंह सिसोदिया ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को पत्र लिखकर आर्थिक अनियमितता का आरोप लगाया था। अरुण सिसोदिया ने अपने पत्र के आधार पर सबंधित लोगों पर जांच की मांग की थी। अरुण सिसोदिया ने कहा है कि 2 माह पहले पार्टी फंड में अनियमितता का मामला सामने आया था, जिसकी जांच के बाद मैने यह पत्र लिखा है। उन्होंने कहा था कि रामगोपाल अग्रवाल और विनोद वर्मा के बेटे की कंपनी को 5 करोड़ 89 लाख रुपए का भुगतान कर पार्टी को नुकसान पहुंचाया गया है, जिन्होंने पार्टी के पैसे का दुरुपयोग किया है। उन पर कारवाई करने की मांग की थी। साथ ही यह भी कहा था कि मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं, पार्टी में अगर सच बोलना बगावत है तो मैं बागी हूं और अगर पार्टी कार्रवाई करती है तो मैं राहुल गांधी, दीपक बैज और चरणदास महंत के साथ खड़ा हूं।

रीसेंट पोस्ट्स