टी20 विश्व कप में होगी तीन माह की देरी : फिंच
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के कप्तान एरोन फिंच ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अक्टूबर में होने वाला टी20 विश्व कप तकरीबन तीन महीने के लिए स्थगित हो सकता है। टी20 विश्व कप आस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना है। ऐसे में यह अगले साल जनवरी में ही होगा। फिंच का कहना है कि कोरोना संक्रमण के कारण अभी लॉकडाउन के अलावा यात्रा से जुड़ी पाबंदियां भी हैं जो अभी समाप्त होने की संभावनाएं नहीं हैं। उन्होंने ‘कहा ,‘‘मुझे लगता है कि यह एक ,दो या तीन महीने तक के लिये स्थगित करना पड़ सकता है।’’ महामारी पर नियंत्रण के बाद भी यह मैच खाली स्टेडियमों में ही खेलने पड़ेंगे। साथ ही कहा कि इससे खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा ,‘‘लाइव मैच होने चाहिए दर्शक रहे या नहीं, मुझे नहीं लगता कि इससे खिलाड़ियों को कोई फर्क पड़ता है.’’ फिंच ने कहा ,‘‘हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ दर्शकों के बिना एक मैच खेला था। पहले चार पांच ओवर अजीब लगा लेकिन बाद में ध्यान ही नहीं गया.’’ अभी ऑस्ट्रेलिया भी कोरोना से खास प्रभावित है। सरकार ने लोगों को घरों में ही रहने के निर्देश दिए हैं। इस कारण निकट भविष्य में कोई बड़ा खेल आयोजन संभव नजर नहीं आता है।