ऑनलाइन भेजे गए 20 हजार सर्विस वोटरों को वेब-बैलेट, जानिए कैसी होगी व्यवस्था

रायपुर| लोकसभा चुनाव में प्रदेश के 20 हजार सर्विस वोटरों को वेब-बैलेट ऑनलाइन भेजे गए हैं। वे इसे भरकर डाक के जरिए वापस भेजेंगे। इसमें ज्यादातर सेना मे शामिल वोटर हैं जो ड्यूटी की वजह से बूथों पर वोट नहीं डाल सकेंगे।

इस बार वेब बैलेट को भरकर डाक के जरिए वापस भेजेंगे। डाकिए इन्हें लेकर जिला मुख्यालयों में रोज तीन बजे तक जमा करेंगे। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष इनकी गिनती की जाएगी।

इसके लिए स्ट्रांग रूम भी बनाए गए हैं। प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों के जिला मुख्यालयों में लगभग दो दर्जन डाकियों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। डाक विभाग ने इन डाकियों का चयन किया है। तीन जून तक वे जिला मुख्यालयों में वेब-बैलेट लेकर पहुंचे।

 

इसके बाद भी यदि कोई वेब बैलेट पहुंचता है तो डाकियों की जिम्मेदारी होगी कि वे 4 जून को सुबह 8 बजे वोटों की गिनती प्रारंभ होने के पहले इन्हें मतगणना केंद्रों तक पहुंचाएं। इस वजह से डाकियों के भी प्रवेशपत्र बनाए जा रहे हैं, ताकि वे बिना अवरोध के के मतगणना केंद्र तक वक्त पर पहुंच सकें।

बताया गया कि प्रत्येक लोकसभा व विधानसभा में यह व्यवस्था की जाती है। पहले इसमें मतदान दलों व चुनावी ड्यूटी में शामिल -अधिकारियों – कर्मचारियों को भी डाक मतपत्र की सुविधा दी जाती थी। वे डाक से ही इसे भेजते थे, लेकिन इस बार व्यवस्था बदल गई है।

 

चुनाव में करीब सवा लाख कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कर्मचारियों के लिए सुविधा केंद्र बना दिए गए हैं। वे इन केंद्रों में अपने डाक मतपत्र जमा कर सकते हैं। चुनावी प्रशिक्षण के दौरान ही वे अपने मतपत्र पेटियों में डाल सकते हैं। इस वजह से डाकियों पर काम का बोझ कम हो गया है। पिछले साल तक करीब 50 फीसदी मतपत्र डाक के द्वारा कर्मचारी भिजवाते थे।

रीसेंट पोस्ट्स