एयरटेल ने शुरु किया अटूट बंधन अभियान
मुंबई। भारती एयरटेल ने चल रहे कोविड -19 संकट के दौरान अपने वितरकों और भागीदारों का समर्थन करने के लिए एक अटूट बंधन अभियान शुरू किया है। एयरटेल अपने वितरक और खुदरा फ्रेंचाइजी के कर्मचारियों को अप्रैल के वेतन का भुगतान करेगा। कृतज्ञता के एक इशारे के रूप में, एयरटेल ने अपने वितरकों के साथ काम करने वाले सभी फील्ड सर्विस अधिकारियों को मुफ्त कोविड-19 बीमा प्रदान किया है। इसके अलावा, एयरटेल अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स के बच्चों के लिए स्कॉलरशिप स्कीम पेश करती रहेगी, जिसका उद्देश्य उनके परिवारों का समर्थन करना है। एयरटेल मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सर्कल सीईओ धर्मेंद्रर खजुरिया द्वारा सभी वितरकों और भागीदारों को संचार भेजा गया है।