एचडीएफसी लाइफ का कर पूर्व लाभ 17 फीसदी घटा
मुंबई । निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस का कर पूर्व लाभ मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में 17 फीसदी की गिरावट के साथ 284.47 करोड़ रुपए रह गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 345.28 करोड़ रुपए रहा था। इसी तरह कंपनी का मुनाफा 14 फीसदी घटकर 311.65 करोड़ रुपए रह गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 364.68 करोड़ रुपए रहा था। निवेश आय में नुकसान और उच्च प्रावधान के कारण लाभ पर असर पड़ा। बीमा कंपनी की निवेश आय नकारात्मक हो गई। चौथी तिमाही में निवेश नुकसान 10,229.92 करोड़ रुपए रहा जबकि पिछले साल की समान अवधि में उसे 3,755.65 करोड़ रुपए की निवेश आय हुई थी। प्रावधान बढ़कर 375.85 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 17.32 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी एनसीडी के जरिए 600 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है ताकि सॉल्वेंसी अनुपात में सुधार हो, जो 184 फीसदी है जबकि नियामकीय अनिवार्यता 150 फीसदी की है। बीमा कंपनी का शुद्ध प्रीमियम चौथी तिमाही में 10,475.95 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल से 2.19 फीसदी ज्यादा है।