दुर्ग IG ने की घोषणा: दादी और पोती के हत्यारे की जानकारी देने वाले को इनाम मिलेगा

शेयर करें

दुर्ग। ग्राम गनियारी के कोलकीपारा में 6-7 मार्च की दरमियानी रात को हुई राजवती साहू एवं उसकी पोती सविता साहू की हत्या के मामले में पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग राम गोपाल गर्ग ने इस अंधे कत्ल के बारे में महत्वपूर्ण सूचना देकर आरोपी को वाले व्यक्ति को 25,000 रुपए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा।राजबती साहू 65 वर्ष तथा कुमारी माया और सविता साहू 17 वर्ष की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार वस्तु से वार कर हत्या कर दी गई थी।

ज्ञात हो की विगत 7 मार्च को प्रार्थी केशव राम साहू पिता अर्जुन साहू ने पुलगांव थाना में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई थी कि वह ग्राम गनियारी में परिवार सहित रहता है। प्रार्थी की मां राजबती साहू एवं भतीजी कुमारी माया उर्फ सविता साहू व्यारा के मकान में रहते थे। 6 मार्च की रात को प्रार्थी अपने घर से अपनी मां के घर में आकर गाय बैल को कोठा में बांध दिया था। इसके बाद वह घर जाकर सो गया था।

7 मार्च की सुबह 5 बजे रोजाना की तरह गाय बैल को बाहर निकालने आया तब बरामदे में उसने लाइट जलाया। जब उजाला हुआ तो उसने देखा पानी की टंकी के पास काफी मात्रा में खून पड़ा हुआ है। उसने तुरंत घर जाकर अपने बड़े भाई निर्मल साहू एवं परिवार के अन्य सदस्यों को इसकी जानकारी दी। जब परिवार वाले घर पहुंचे तो देखा कि राजबती साहू एवं सविता साहू का रक्त रंजित शव पड़ा हुआ था। राजबती साहू 65 वर्ष तथा कुमारी माया और सविता साहू 17 वर्ष की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार वस्तु से वार कर हत्या कर दी गई थी।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page