त्रिशाला की परवरिश पर यूजर ने उठाए सवाल
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बेटी त्रिशला दत्त सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक थ्रोबैक फोटो पोस्ट किया था, जिसके बाद एक इंस्टाग्राम यूजर ने उनके सामान्य ज्ञान और उनकी परवरिश पर सवाल उठा दिए। जिसे देख त्रिशाला गुस्से से आग बबूला हो गईं और उसे करारा जवाब दे डाला। दरअसल, यूजर लिखा कि ‘मैं यह देखकर हैरान और निराश हूं। आप खुद एक डॉक्टर हैं। न्यू यॉर्क में अमेरिका के 40% कोरोना संक्रमित केस हैं और ऐसे में आप मास्क लगाने की जगह इतने छोटे कपड़े पहनकर सड़क पर खड़ी हैं। आप उन लोगों के लिए क्या उदाहरण पेश कर रही हैं जो आपको फॉलो करते हैं। आप क्या चाहती हैं कि आपके पिता भी आपके लिए उसी तरह रोए जैसे आप अपने ब्यॉयफ्रेंड के गुजर जाने बाद रोई थीं।
साथ ही यूजर ने इस पोस्ट में ही संजय दत्त को टैग करते हुए लिखा कि ‘यही सिखाया आपने? यही तालीम दी है आपने? जिसमें कॉमन सेंस की इतनी कमी है? मतलब से बाहर जाकर बोल रहा हूं शांति से आराम करें। इस पर त्रिशाल ने जवाब देते हुए लिखा कि ‘आप मुझे सामान्य ज्ञान समझा रहे हैं? अगर आपने कैप्शन पढ़ा होता तो आपको कुछ सामान्य ज्ञान मिल जाता। टीबीटी का मतलब है इस तस्वीर को बहुत पहले खींचा गया है। यह आज नहीं ली गई। अपने तथ्यों को सही रखे और मेरे पेज पर आकर फालतू बातें करने से पहले कैप्शन को ढंग से पढ़ें और मेरे पिता को टैग करने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन तुमने कोशिश अच्छी की। हालांकि बाद में त्रिशाला ने अपनी इस तस्वीर को डिलीट कर दिया। बता दें कि संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा का साल 1996 में ब्रेन ट्यूमर के कारण निधन हो गया था। त्रिशला का पालन-पोषण उनके नाना-नानी ने किया।