IPL सट्टे पर रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 26 सटोरियों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार, महादेव-अन्ना रेड्‌डी एप से खिला रहे थे सट्‌टा, करोड़ों का लेन-देन…

शेयर करें

रायपुर। छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा और IPL  में आनलाइन बैटिंग कराने के मामने पुलिस ने महाराष्ट्र से 26 सटोरियों को गिरफ्तार करके रायपुर लेकर पहुंची‌ हुई है‌। यह सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद  इनसे पूछताछ की है। फिलहाल पूछताछ में यह बाते सामने आई कि यह सभी महादेव सट्टा ऐप और रेड्डी अन्ना आनलाइन सट्टा ऐप के जरिए IPL में सट्टा खिलाने का काम कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक यर सट्टे की एक बड़ा नेटवर्क है, जिसे तोड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी‌ है।

राजधानी रायपुर की पुलिस की टीम को महाराष्ट्र में इस सट्टा गैंग के एक्टिव होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद पुलिस की टीम महाराष्ट्र के पुणे भेजी गई। जहां एक फ्लैट में रेड‌ मारने के बाद सभी 26 आरोपियों की‌ गिरफ्तारी की गई है। पुलिस के मुताबिक यर सभी महादेव सट्टा और रेड्डी अन्ना से जुडे हुए हैं। इनका कनेक्शन दुबई से होना बताया‌ जा रहा है।

फिर निकला आरोपियों का दुबई से कनेक्शन

सटोरियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान रेड्डी 67, महादेव 149 एवं लेजर 10 आई.डी. पैनल के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा का संचालन स्वीकार करने के साथ ही पप्पू जेठवानी जो थाना पुरानी बस्ती रायपुर का हिस्ट्रीशीटर है, को इस व्यवसाय में संलिप्त होना तथा साथ में मिलकर सट्टा संचालित करना बताया गया। रायपुर निवासी नवीन वैद्य, कोरबा निवासी पिंटू एवं चांपा निवासी नयन तीनों मुरली से जुड़े हुए है तथा इसी से आई.डी. लेते है। मुरली एवं पिंटू के दुबई में होने की संभावना है।

रेड की कार्रवाई में मोबाइल, लैपटॉप समेत यह समान जप्त

महाराष्ट्र में छत्तीसगढ़ पुलिस के द्वारा मारी गई इस रेड में  सभी 26 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11 लैपटॉप, 98 मोबाईल फोन, 1 कैल्कुलेटर, 2 वाईफाई , 3 रजिस्टर, 30 पास बुक, 9 चेक बुक , 81 एटीएम  तथा 50 सिम कार्ड जिनकी कीमत लगभग 25 लाख रूपये है इसे जप्त किया गया है। सटोरियों के पास जप्त लैपटॉप एवं मोबाईल फोन में लगभग 30 करोड़ रूपये से अधिक के लेन-देन की जानकारी प्राप्त हुई है तथा 1,000 से अधिक प्लेयर की जानकारी भी इनके द्वारा दी गई है। जिनके आंकड़े व जानकारी जुटाये जा रहे है।

ये हैं गिरफ्तार सटोरिए

  • राहुल कोल्हाटकर पिता कैलाश कोल्हाटकर उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम निलजी जिला बालाघाट (मप्र)।
  • समीर मेश्राम उर्फ बबलु पिता राजेन्द्र मेश्राम उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम माहुद जिला मोहला मानपुर।
  • अनुराग डहरिया पिता उमेन्द्र डहरिया उम्र 22 वर्ष निवासी गुलाबरा गली नंबर 18 जिला छिन्दवाडा (मप्र)।
  • अक्षत दुबे पिता अरविंद दुबे उम्र 25 वर्ष निवासी जी-20 एटीएम चौक के पास अवंति विहार रायपुर ।
  • साहिल साहू पिता राजू साहू उम्र 21 वर्ष निवासी एन.टी.पी.सी. मेन रोड थाना दर्री जिला कोरबा।
  • जॉन सिंह पिता प्रदीप सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी मदर टेरेसा नगर पावर हाऊस जिला दुर्ग (छग।
  • शेखर वाधवानी पिता श्याम सुंदर वाधवानी उम्र 24 वर्ष निवासी किसाराम लाखे नगर रायपुर।
  • देवेश सचदेव पिता कन्हैया लाल उम्र 20 वर्ष निवासी जयकाली चौक के पास सारथी चौक लाखे नगर रायपुर।
  • साहित पराते पिता बृजलाल पराते उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मिरीया थाना बहेला जिला बालाघाट (मप्र)।
  • अर्पित छाबडा पिता स्व. रत्न छाबडा उम्र 35 वर्ष निवासी अनाज लाईन हटरी बाजार गांधी चौक जिला दुर्ग।
  • रोहित यादव पिता राजेश यादव उम्र 25 वर्ष निवासी दिग्विजय कालेज रोड सोनारपारा जिला राजनांदगांव।
  • मिथुन चौहान पिता स्व. मन्नुलाल चौहान उम्र 38 वर्ष निवासी थाना चौक चांपा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा।
  • सौरभ शुक्ला उर्फ बाबू पिता ओम प्रकाश उम्र 27 वर्ष निवासी वैशाली नगर थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग।
  • हिरेश कुमार पिता गजेन्द्र लाल प्रजापति उम्र 22 वर्ष निवासी बैकुण्ठपुर हाईस्कूल के पास जिला कोरिया।
  • मयंक लोहानी पिता विजय कुमार लोहानी उम्र 30 वर्ष निवासी सिंधी कालोनी दुर्गा मंदिर के पास थाना बसंतपुर।
  • रवि तेलवानी पिता स्व. लीलाराम तेलवानी उम्र 48 वर्ष निवासी सत्यम विहार कालोनी महादेव घाट रायपुरा
  • विशाल कुमार पिता श्यामलाल चौहान उम्र 22 वर्ष निवासी थाना चौक चांपा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा।
  • आशय शिंदे पिता दीपक शिंदे उम्र 27 वर्ष निवासी बसंत टाकिज के पीछे कैम्प-01 भिलाई जिला दुर्ग ।
  • आशीष पाहुजा पिता स्व. गोवर्धन पाहुजा उम्र 39 वर्ष निवासी पुराना बस स्टैण्ड सांई कालोनी जिला कोरबा।
  • राहुल प्रीतवानी पिता अशोक कुमार प्रीतवानी उम्र 36 वर्ष निवासी सोनकरपारा सारथी चौक जिला रायपुर
  • कमल सिंह पिता वीरनारायण सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी सुभाष चौक रामानुजगंज थाना रामानुजगंज
  • अंश भटठी पिता राकेश भटठी उम्र 19 वर्ष निवासी हाऊसिंग बोई भिलाई थाना जामुल जिला दुर्ग।
  • सुजल रूपरेला पिता स्व. पुरूषोत्तम रूपरेला उम्र 18 साल निवासी वालफोर्ड सिटी भाटागांव जिला रायपुर ।
  • शशांक कुमार राय पिता सलील कुमार राय उम्र 46 वर्ष निवासी जी-23 सेक्टर 01 अवंति विहार रायपुर।
  • भुनेश कुमार पिता देशपत राजपूत उम्र 26 वर्ष निवासी सरिला बहारा थाना अलालपुर जिला हमीरपुर (उप्र)।
  • अक्षत धनकर पिता तुलसी राम धनकर उम्र 26 वर्ष सा. रवेली थाना नंदनी अहिरवारा जिला दुर्ग (छग)।

You cannot copy content of this page