कोरोना से जंग में भारत सबसे बेहतर
प्रति लाख आबादी के हिसाब से दुनिया में अच्छी स्थिति में
नई दिल्ली। कोरोना वायरस से पूरी दुनिया परेशान है। भारत में कोरोना वायरस से मौतों की दर 3.3 फीसदी है, जो बेहद कम है, दक्षिण कोरिया के काफी करीब। प्रति लाख आबादी पर यहां 0.09 लोगों की मौत हो रही है, जो सबसे कम है। भारत में प्रति लाख आबादी में से 0.09 लोगों की कोरोना से मौत हो रही है। कोरोना से लडऩे में अब तक दक्षिण कोरिया सबसे बेहतर साबित हुआ है। आबादी के मामले में देखें तो दक्षिण कोरिया प्रति लाख 0.48 लोगों की मौत हुई है, जो चीन के 0.33 और भारत के 0.09 से अधिक है। भारत की तुलना अगर दक्षिण कोरिया से करें तो भारत काफी बेहतर स्थिति में दिखता है।
नियंत्रण में कोरोना का संक्रमण
चीन में अब तक कोरोना से 83,959 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 4,637 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां पर कोरोना वायरस से मौत की दर 5.5 फीसदी है। भारत में अब तक कोरोना वायरस का संक्रमण 37,257 लोगों में फैल चुका है और 1,223 लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका और यूरोप सबसे त्रस्त
यूरोपियन देशों और अमेरिका में स्थिति बहुत ही खराब है। बेल्जियम में प्रति लाख लोगों पर मौतों का आंकड़ा सबसे अधिक है, जो 67.44 है। इसके बाद स्पेन (53), इटली (47), यूके (42), फ्रांस (37) और अमेरिका (20) हैं। कोरोना वायरस से मौत की दर इन देशों में सबसे अधिक है। अगर अमेरिका को छोड़ दें तो ये 12 फीसदी से 16 फीसदी के बीच है। अमेरिका में ये दर 6 फीसदी है।