सिंगर मैडोना के शरीर में कोरोना वायरस के एंटीबाडीज, पॉजिटिव आया टेस्ट

0

लॉस एजिलिस। कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप से लड़ रही दुनिया के लिए हॉलीवुड से एक अच्छी खबर आई है। जानी-मानी पॉप गायिका और मॉडल मैडोना ने अपने इंस्टाग्राम पर बताया कि उनकी बॉडी में कोरोना वायरस के एंटीबॉडीज हैं। हालांकि मैडोना का कोरना ऐंटीबॉडी टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। मैडोना ने ‘क्वारंटीन डायरी’ के 14वें एडीशन में इस एनाउंसमेंट के साथ वीडियो में कई और बातें भी शेयर की हैं। वह कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए काफी दिनों से सेल्फ क्वारंटाइन में थीं। मैडोना ने अपने इंटाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा मैंने टेस्ट करवाया और पता चला कि मुझमें एंटीबॉडीज हैं। इसलिए कल मैं कार में एक लॉन्ग ड्राइव पर निकलने वाली हूं, मैं खिड़कियां नीचे कर लूंगी और कोरोना की हवा में सांस लेने वाली हूं, हां मुझे उम्मीद है सूरज चमचमा रहा है। बता दें कि सेंटर फोर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेन्शन (सीडीसी) यूएस के मुताबिक एंटीबॉडी टेस्ट के जरिए यह तय किया जाता है कि कोई व्यक्ति कोरोना के संपर्क में है या नहीं और शरीर में वायरस से लड़ने के लिए वाले प्रोटीन का पता लगाया जाता है।

हालांकि एंटीबॉडी, इम्यूनिटी के बराबर मानी जाएगी या नहीं अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है। यह भी उल्लेखनीय है कि हॉलीवुड स्टार्स कोरोना वायरस की चपेट में आकर अब तक एक्टर ब्रायन डेन्हे, हिलेरी हीथ, जॉन प्रायन, एडम स्लेजिंजर, एंड्रू जैसे दिग्गज जान गंवा चुके हैं। वहीं टॉम हैंक्स, उनकी पत्नी विल्सन, क्रिटोफर हिव्जू जैसे सेलेब्रिटीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए और इससे जंग जीतकर निकले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *