यूरोप में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 लाख पार

0

1.40 लाख से ज्यादा की मौत

पेरिस. कोरोना वायरस की पीड़ा झेल रहे यूरोप में इस घातक महामारी के चलते लगातार मामले बढ़ रहे हैं। यूरोप में कोरोना संक्रमण के मामले 15 लाख के पार होकर 15,06,852 हो चुके हैं जो पूरी दुनिया में कुल आंकड़ों के लगभग आधे हैं। यूरोप में इस संक्रमण से 1,40,260 लोग जान गंवा चुके हैं। जबकि अमेरिका में 11.5 लाख से ज्यादा संक्रमित हैं और 65 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। यूरोपीय देशों में जहां कोरोना का सर्वाधिक असर पड़ा है उनमें इटली, स्पेन, फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी हैं। जबकि पूरी दुनिया में कोविड-19 संक्रमण के चलते मरने वालों की संख्या 2.40 लाख का आंकड़ा पार कर गई है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक दुनिया में अमेरिका संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित है। यूरोप व अमेरिका के बाद रूस में भी संक्रमण के मामले एक लाख के पार हो चुके हैं। अमेरिका में न्यूयॉर्क सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। यहां कोरोना रोकने के लिए सार्वजनिक परिवहन के तहत ट्रेनों और बसों को रोजाना धोकर संक्रमण मुक्त किया जा रहा है।

मशहूर आर्ट डायरेक्टर ‘दे कोस्मो का निधन

अमेरिका: मीट पैक करने वाले 4 हजार लोग संक्रमित, 20 की मौत

अमेरिकी संस्था सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने शुक्रवार को बताया कि अमेरिका में 115 मीट पैकेजिंग प्लांट के 4,193 कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं। 20 लोगों की मौत भी हो चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार सीडीसी के सभी राज्यों के मीट प्लांट में ऐसे मामले सामने नहीं आए हैं। अमेरिका में कोरोना के प्रभाव को देख वहां दर्जनों प्लांट बंद पड़े हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने इसी सप्ताह स्थानीय अधिकरियों के विरोध के बावजूद कृषि विभाग के अधिकारियों को प्लांट को चलाने का निर्देश दिया था। सीडीसी ने मीट प्लांट पर कर्मियों को सावधानी बरतने के लिए कहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रीसेंट पोस्ट्स