पार्किंग ठेकेदार की हत्या, चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट, इलाके में सनसनी…

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में मंगलवार की रात पार्किंग ठेकेदार की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि पार्किंग ठेकेदार की हत्या पुराने झगड़े के चलते अंजाम दिया गया। मृतक का नाम मंत्री यादव 45 वर्ष था। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, बीती रात दुर्ग बस स्टैंड पार्किंग ठेकेदार श्रीराम उर्फ मंत्री यादव को अज्ञात आरोपियों ने चाकू मार दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गये। खून से लथपथ ठेकेदार को बीती रात जिले के शासकीय चिकित्सालय दुर्ग ले जाया गया। यहां पर उपचार क दौरान देर रात ठेकेदार की मौत हो गई।

इस घटना के बाद क्राइम और थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की पड़ताल में जुट गई है। घटना स्थल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला कजा रहा है। साथ ही परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि ठेकेदार की हत्या पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया है। जानकारी ये भी मिली है कि ठेकेदार का विवाद एक पूर्व पार्षद से चल रहा था। फिलहार दुर्ग पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। कुछ संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है।