अन्तर्राष्ट्रीय साहित्यकार डॉ.रौनक जमाल के 5 किताबों का विमोचन कल 25 मई को

दुर्ग(चिन्तक)। दुर्ग शहर के ह्रदयस्थल स्टेशन रोड में स्थित गॉरनेट इन होटल पर अन्तर्राष्ट्रीय शायर कवि साहित्यकार डॉ. रौनक जमाल के 70 वे. जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर उनकी पांच किताबो का विमोचन शनिवार 25-मई 2024 को गोधुलीबेला में होगा। विमोचन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ ही नहीं अपितु पुरे भारत देश के साहित्य प्रेमी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे है । जिसमें मुख्य रूप से ऑल इंडिया सदर इत्फाले अदब सोसायटी के मोहम्मद सिराज अजीम, इक़बाल नियाजी मुंबई, शाहब अफ सर खान औरंगाबाद, डॉ आजम भोपाल, सुल्तान अख्तर सोलापुर, मोहम्मद शाहिद आँध्रप्रदेश, कय्यूम असर जलगॉव, वकील नजीब नागपुर, रियाज कामिल नागपुर, ख्व्वाज गुलाम उसस्यद् दैन ख्बानी नागपुर मुश्ताक बेबाक नागपुर, इत्यादि का नाम शामिल है।
यू तो धान का कटोरा कहलाने वाला छत्तीसगढ़ सिर्फ धान ही नहीं उगलता, छत्तीसगढ़ की धरातल कलाकारों एवं साहित्यकारों से भरी है। इन्ही साहित्यकारों में एक वरिष्ट साहित्यकार रौनक जमाल साहब है जिनकी 51 वर्षों का साहित्यिक जीवन जातिवाद से ऊपर उठकर छत्तीसगढ़ ही नहीं अपितु सारे राष्ट्र में दुर्ग शहर का नाम रोशन कर रहे है ।

डॉ रौनक जमाल के साहित्य लिखते घपते 51 वर्ष हो चुके है सन 2024 फरवरी में हेति यूनिवर्सिटी ऑफ़ अमेरिका द्वारा इन्हे डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया था । डॉ रौनक जमाल दुर्ग शहर ही नहीं अपितु पुरे छत्तीसगढ़ की जनता का सर गर्व से उचा उठाकर पुरे विश्व में छत्तीसगढ़ की कला एवं साहित्य जगत की पहचान बनाकर आने वाले युवा साहित्यकारो के मन मस्तिष्क में सकारात्मक विचारो का बीज बोकर अपने जीवन को सदा सदा के लिए प्रेरणात्मक बनाकर अविस्मरणीय कार्य कर रहे है
अमरावती जिले में जन्मे डॉ रौनक जमाल व्यक्तित्व ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ की धरोहर है।

विद्या की देवी सरस्वती की असिम कृपा से डॉ. रौनक जमाल ने 3 अफ साना, संग्रह, आठ लघु कथाओ, 6 बाल कथाये दो नाटक, एक बाल उपन्यास एवं गाजर घास पर आलेख, गाजर घास ग्रीन कैंसर, सैकड़ो कहानियां, अफसाने, बाल कहानियां, आलेख, नाटक एवं साहित्यकारों एवं कवियों की पुस्तके लिख चुके है। इस कार्य हेतु छत्तीसगढ़ ही नहीं अपितु महाराष्ट्र, कर्नाटक, बिहार, बंगाल एवं मध्यप्रदेश से लाखो रूपये के पुरस्कार एवं अवार्डों से सुसम्मानित हो चुके है।

आप अजीज पब्लिक स्कूल के वाईस चेयरमेन एवं ट्रस्टी छत्तीसगढ़ मुस्लिम संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष लायंस क्लब ऑफ दुर्ग सिटी, डिस्ट्रिक चेयरमेन लायंस क्लब इंटरनेशनल 323सी, लायंस क्लब द्वारा संचालित मंद बुद्धि बालको में सेवा इत्यादि अनेकोनेक मानवीय कार्य हेतु संचालित संस्थाओ में अग्रणी होकर दुर्ग शहर ही नहीं अपितु पुरे छत्तीसगढ़ का परचम देश में लहराने हेतु कटस्थ है।
एक कवि साहित्यकार हमेशा अपने कविताओं एवं लेखनी के माध्यम से साम्प्रदायिकता से ऊपर उठकर समाज एवं राष्ट्र को भटकी हुई दिशा से संतुलित जीवन शैली की प्रेरणा देते हुए राष्ट्र प्रेम की ओर लेजाकर सदैव भारत माता के कर्ज अदा करने में अपना जीवन समर्पित कर देता है ।

रीसेंट पोस्ट्स