बिजली गुल की समस्या से परेशान लोगों ने किया धरना-प्रदर्शन, कई इलाकों में 36 घंटे से बिजली गुल…
कोरबा/तखतपुर। गर्मी के दिनों में बिजली गुल की समस्या आम गई है| प्रदेश के कई इलाकों में रोजाना एक-दो घंटे बिजली गुल हो रही है, तो ऊर्जाधानी कोरबा के कई इलाकों में 36-36 घंटे से बिजली गुल है| परेशान लोग के पास धरना-प्रदर्शन के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है|
प्रदेश की ऊर्जाधानी कोरबा में गजब हाल है| प्रदेश के दूसरे जिलों में एक-दो घंटे लाइन गुल हो रही है, तो ऊर्जाधानी में लोगों को 36-36 घंटे से बिजली नहीं मिल रही है| शहर के मध्य स्थित वार्ड 5 धनवार पारा में रविवार सुबह से बिजली गुल होने से लोगों का धैर्य जवाब दे दिया|
रात में पार्षद के साथ मिलकर तुलसी नगर जोन कार्यालय के सामने देर रात नारेबाजी करते हुए धरना-प्रदर्शन किया| बता दें कि इसी वार्ड में भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता और प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर, पूर्व महापौर जोगेश लांबा का भी निवास है|
तखतपुर में भी बिजली की समस्या को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने बिजली ऑफिस का घेराव किया| लगातार बिजली बंद होने से परेशान ग्रामीणों ने बिजली कार्यालय में जमकर भड़ास निकाली| ग्रामीणों ने बताया कि लगातार बिजली गुल रहने से पीने की पानी सहित निस्तारी में भी समस्या आ रही है|