भिलाई-3 की महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, जांच में जुटी जीआरपी पुलिस
भिलाई। भिलाई-3 स्टेशन के प्लेटफ फार्म नंबर 1 के अंतिम छोर पर मंगलवार सुबह एक महिला ने सुपर फ ास्ट ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली। मृतका की पहचान मुक्ता सिनेमा के पीछे शांति नगर भिलाई-3 की सरिता ठाकरे पति दिलीप ठाकरे ( 45 वर्ष ) के रूप में हुई है। मामले में जीआरपी ने मर्ग कायम कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह साढ़े 5 बजे के आसपास भिलाई-3 स्टेशन के नजदीक गांधी नगर की ओर बने रेलवे के ओएचई आफिस के सामने एक महिला को रेल पटरी के किनारे खड़ी देखकर लोगों को शक हुआ। लोगों ने उसे पटरी से दूर हट जाने को कहा तो महिला कुछ दूर आगे प्लेटफ फार्म नंबर 1 की ओर चली गई।
उसी दौरान समता सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्ग से रायपुर की ओर तेज रफ्तार से जा रही थी। महिला ने अचानक इस ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को शास्त्री हास्पिटल सुपेला के मच्र्यूरी में रखवाने भेज दिया। इधर जब सरिता ठाकरे अपने घर पर नहीं मिली तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। पता चला कि किसी महिला ने ट्रेन से कटकर जान दे दी है। परिजन जीआरपी थाना पहुंचें और मोबाइल फोन पर शव की तस्वीर देखकर उसकी पहचान सरिता ठाकरे के रूप में कर दी। फिलहाल खुदकुशी के कारण का पता नहीं चल पाया है।