हिन्दू युवा मंच ने सामाजिक संगठनो को पर्यावरण के संरक्षण संवर्धन का दिलाया संकल्प

दुर्ग(चिन्तक)। पर्यावरण दिवस के अवसर पर हिंदू युवा मंच दुर्ग ने अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता दर्शाते हुए अनेक स्थानों पर पौधा रोपण किया। कई मंदिरों के प्रांगण में वृक्षों को रक्षा सूत्र बांध कर पर्यावरण रक्षा का संकल्प लिया।
हिंदू युवा मंच की महिला इकाई आदिशक्ति ने अपने कार्यकर्ताओं समेत अनेक सामाजिक संगठनों को दर्जनों पौधे भेंट किए इस संकल्प के साथ की पौधे के ना सिर्फ रोपण करेंगे अपितु अपने बच्चों की भांति पौधों का संरक्षण संवर्धन भी करेंगे ।
पर्यावरण की रक्षा में प्रतिबद्ध हिंदू युवा मंच के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ने कहा कि प्रकृति संरक्षण संवर्धन का कार्य ही हिंदुत्व की जीवन दृष्टि है, प्रकृति पूजन का कार्य सनातन जीवन मूल्यों में समाहित है और हिंदुओं की जीवन पद्धति में पर्यावरण संरक्षण का डीएनए सृष्टि के आरंभ से ही उपस्थित रहा है!

अपने वास्तविक जीवन मूल्यों को पहचानते हुए अगर हम प्रकृति का सम्मान करेंगे पर्यावरण की रक्षा करेंगे तो जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गपि गरियसे जो शास्त्रों में उल्लेखित है ,वह सच किया जा सकता है, अपनी जन्मभूमि को हम स्वर्ग से भी सुंदर बना सकते हैं।
पर्यावरण के माध्यम से मातृभूमि का कज़ऱ् अदा करते हुए हिन्दू युवा मंच के जबाज खिलाड़ी गोविंद राज, नायडू ,सुरेंद्र जैन,अमित पुरोहित,कमल रणदीव ,श्रीमती भावना दिवाकर,भाविका देवांगन ,सृष्टि देवकर,लक्ष्मी शर्मा, रोशन राजपूत, धर्मेंद्र वर्मा, श्री कुमार नायर, राजेश शर्मा, जय देवांगन, विक्रम कांडा, रवि देशमुख, प्रकाश सिंह राजपूत, इत्यादि मौजूद थे।