सेक्स वर्कर से बात करता था पति, पत्नी ने पढ़ ली गंदी चैट, Apple पर कर दिया केस
Apple कंपनी के खिलाफ एक शख्स ने मोर्चा खोल दिया है और मामला अदालत तक जा पहुंचा है। केस करने वाले शख्स की शिकायत है कि उसकी पत्नी को कुछ पुराने संदेश मिले हैं, जो उसने सेक्स वर्कर को भेजे थे और बाद में डिलीट कर दिए थे। खबर है कि ‘डिलीट हो चुके’ मैसेज के सामने आने के बाद पत्नी उसे तलाक दे चुकी है। उसने Apple पर 5 मिलियन पाउंड का मुकदमा किया है।
इंग्लैंड के रहने वाले एक कारोबारी ने परिवार के iMac से सेक्स वर्कर को संदेश भेजे थे। बाद में उसने iPhone से मैसेज डिलीट किए और माना की संदेश ‘हमेशा के लिए डिलीट हो चुके हैं।’ दरअसल, वह वेश्याओं से बातचीत के लिए iMessage का इस्तेमाल करता था। उसका दावा है कि फोन से मैसेज डिलीट किए जा चुके हैं, लेकिन एक ही Apple ID होने के चलते सिंक्रोनाइजेशन के कारण संदेश iMac पर बने रहे।