गर्म हवा से सूख रहे हैं गुलाब के पौधे? बस करें ये 5 काम, हफ्ते भर में दिखेगा असर

Rose Plant Caring Tips: गुलाब के फूलों की खूबसूरती अन्य फूलों की तुलना में कहीं अधिक होती है। यूनिक बनावट और अपनी सुंदरता के कारण ही उन्हें फूलों का राजा भी कहा जाता है। यही वजह है कि सभी का फेवरेट गुलाब लगभग हर घरों में लगा होता है, लेकिन गर्मी के दिनों में यह तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण खराब होने लगता है।

दरअसल, गर्मी में गुलाब के पौधों की सही देखभाल करने से उसमें भर-भरकर फूल खिलते हैं। वहीं, सही केयर न कर पाने के कारण गर्म हवा से ये पौधे सूखने लगते हैं। ऐसे में, आपको गुलाब के पौधे को सुरक्षित रखने के लिए क्या करना है, चलिए आज हम आपको बताते हैं।

  • अगर गर्म हवा के कारण आपके गुलाब की पत्तियां पीली पड़ रही हैं और ये मिट्टी पर गिर रही हैं तो उन्हें तुरंत हटा दें। क्योंकि इससे मिट्टी में कीड़े लग सकते हैं और पौधों के खराब नहीं होने की संभावना बढ़ सकती है।
  • गर्मी के दिनों में गुलाब के पौधे में सुबह के समय में वॉटरिंग अवश्य करें। अगर आप शाम के वक्त पौधे में पानी डालेंगे तो यह रातभर पानी में गीले रहेंगे, जिसकी वजह से इनमें फंगस हो सकता है।
  • पौधों में पानी डालने वक्त हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि बहुत अधिक ऊंचाई से इसमें पानी ना डालें। ना ही पानी डालने का प्रेशर से तेज रखें। ऐसा करने से पौधों की जड़ों को नुकसान हो सकता है और ये खराब हो सकते हैं।
  • गर्मी के मौसम में कभी भी गमले में मिट्टी पूरा ना भरें। मिट्टी भरने के बाद कम से कम इतनी जगह होनी चाहिए कि इसमें पानी या फर्टिलाइजर डालने में परेशानी ना हो। अगर गर्मी में गुलाब के फूल नहीं खिल रहे हैं तो आप इनमें कंपोस्ट और खाद जरूर डालें। इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं कि गर्मी के मौसम में रोजाना पौधे में खाद डालें। आपको बस महीने में एक से दो बार ही पौधे में खाद डालना है।
  • गर्म हवा से गुलाब के पौधों को बचाने के लिए जरूरी है कि आप इसके गमले को तेज धूप से हटा दें। उन्हें ऐसी जगह पर रखें जहां इसे बस सुबह या शाम की धूप मिले। ऐसा करने से आपके गुलाब के पौधे जलेंगे नहीं और उन्हें धूप भी मिल जाएगी।
  • महीने में एक बार गुलाब के पौधे पर नीम के तेल का स्प्रे जरूर करें। इस तरह कीड़े लगने की संभावना कम हो सकती है। इन बातों का ध्यान रखकर आप अपने गुलाब को साल भर हरा भरा रख सकते हैं।

  • अपने गुलाब के पौधों को नियमित रूप से खाद दें।
  • कीटों और बीमारियों के लिए अपने गुलाब के पौधों की नियमित रूप से जांच करें।
  • मृत या क्षतिग्रस्त तनों को हटा दें।
  • अपने गुलाब के पौधों को अच्छी तरह से हवादार जगह पर रखें।

रीसेंट पोस्ट्स