शक्ति वेलफेयर फाउंडेशन ने प्रदान किए 500 हैंड मेड मास्क सामाजिक राहत केन्द्र को

शक्ति वेलफेयर फाउंडेशन ने

प्रदान किए 500 हैंड मेड मास्क

सामाजिक राहत केन्द्र को


  • लूणकरणसर/भवानी आचार्य/19 मईं।
  • वैश्विक महामारी कोरोना के बचाव एवं सुरक्षा हेतु शक्ति वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं कांग्रेस आईटी सेल के प्रांतीय नेता विक्रम स्वामी ने कोरोना सामाजिक राहत केन्द्र, लूणकरणसर को 500 हाथ से बने मास्क जरूरतमंदों को वितरित करने के लिए दिए है। इस मौके पर स्वामी ने मास्क किसान नेता महीपाल सारस्वत, सोशल एक्टिविस्ट डूंगर सिंह तेहनदेसर, युवा नेता दीपक शर्मा, शिक्षक सिकन्दर अली एवं अयाज सर निदेशक (ब्राइट फ्यूचर कोचिंग) के हाथ सौंपे।

  • गौरतलब है कि कोरोना सामाजिक राहत केन्द्र अब तक लूणकरणसर कस्बे में लोक डाउन  3.0 तक करीब 2200 से अधिक राशन किट भी आमजन के सहयोग से जरूरतमंद हर परिवार तक वितरित किए थे।

 

 

http://www.actindianews.com/ind-rj-engineer-bisa-brothers-made-hand-free-sanitizer-dispenser-and-transparent-mask/

http://www.actindianews.com/ind-business-outlook-is-going-to-change-in-future-arjun-ram-meghwal/

http://www.actindianews.com/cg-the-country-is-in-shock-due-to-nirmalas-jumbo-congress/

http://www.actindianews.com/ind-business-outlook-is-going-to-change-in-future-arjun-ram-meghwal/

रीसेंट पोस्ट्स