बारिश के मौसम में जलमग्न इलाको में निकासी के इंतजाम नही, कई इलाको में कुछ ही घंटो में घुटने तक जमा हो जाता है पानी

दुर्ग (चिन्तक)। प्री मानसून की बारिश की शुरूआत हो चुकी है। आने वाले दिनो में मानसून पूरे छत्तीसगढ़ में सक्रिय हो जाएगा। लगातार बारिश से शहर के कई इलाके जलमग्न हो जाते हैै जिसके कारण आवागमन में परेशानी के साथ दुर्घटना का खतरा भी बन जाता है। जलमग्न इलाको में समय से पहले पानी की निकासी के इंतजाम आवश्यक है।
यहां गौरतलब है कि नगर निगम द्वारा बारिश के मौसम में पहले ही वर्षा से उत्पन्न अप्रिय स्थिति से निपटने उपाय किए जाते है। इस बार नगर निगम ने इसकी क्या तैयारी की है इसका अभी तक अधिकृत तौर पर खुलासा नही किया गया है।

शहर के कई इलाके है जहां लगातार वर्षा से जलमग्न हो जाने की स्थिति बन जाती है। कसारीडीह, केलाबाड़ी, पद्मनाभपुर, गौरवपथ, शीतला बाजार, इंदिरा मार्केट,नयापारा, बघेरा, सिकोला बस्ती, गुरूद्वारा रोड, शंकर नगर,मालवीय नगर में पानी का जमाव हो जाता है। इन स्थानो से पानी की निकासी में कई घंटे लग जाते है जिसकेकारण लोगो को आने जाने में परेशानी होती है और गड्ढो में पानी जमा होने से अंजान लोग दुर्घटना का शिकार भी बन जाते है। नगर निगम द्वारा इन स्थानो में व्यापक इंतजाम करने की जरूरत है।

नालियो की सफाई जरूरी
जलमग्न इलाको से नाली की सफाई जरूरी है ताकि पानी निकासी में अवरोध की स्थिति न बने हालांकि निगम का अमला पानी की निकासी के इंतजाम मेंं जुटा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा नालियों की निरंतर सफाई का भी दावा किया जा रहा है परन्तु भारी बारिश के मौसम में निगम की तैयारी की परीक्षा होगी।
शंकर नाले के बाढ़ का खतरा टला

निगम परिषद द्वारा शंकरनाले के चौड़ीकरण से फिलहाल शंकरनाले से बाढ़ का खतरा टल गया है। निगम महापौर धीरज बाकलीवाल की टीम की यह उल्लेखनीय उपलब्धि है। शंकर नाले से अब खतरे की स्थिति नही बनती। लेकिन जलमग्न इलाको में निगम प्रशासन को प्रभावी उपाय किया जाना आवश्यक है।