प्रदेश से गुजरने वाली 14 ट्रेन रद, बढ़ेगी यात्रियों की परेशानी
बिलासपुर| रेल यात्रियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। लगातार रेलवे की ओर से ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है। वहीं अब प्रदेश से गुजरने वाली 14 ट्रेनें फिर से रद्द कर दी गई है। इससे पुणे, गुजरात व बंगाल की ओर सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ये सभी ट्रेने 4 से 9 जुलाई तक के लिए रद्द रहेगी।
बता दें, रेलवे प्रशासन की ओर से अधोसंरचना के कार्यों को काफी तेजी से करने का प्रयास कर रही है। इसी वजह से कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। इस बार बिलासपुर जोन के खड़गपुर रेल मंडल के सांकराइल-सांतरागाछी लिंक लाइन को आंदुल स्टेश्ज्ञन से जोड़ने का काम किया जाएगा।
इसी वजह से ये रूट ब्लॉक किया जाएगा। यहीं वजह है कि कुछ गाड़ियों को 4 से 9 जुलाई तक प्रभावित रहेंगी। रेलवे ने 29 जुन से 8 जुलाई तक ब्लॉक लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम कराने का फैसला किया है।
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
-4 से 6 जुलाई तक एलटीटी से रवाना होने वाली गाड़ी क्रमांक 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-6 से 8 जुलाई तक शालीमार से रवाना होेने वाली गाड़ी संख्या 18030 शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-4 से 6 जुलाई तक पुणे से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12129 हावड़ा पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-6 से 8 जुलाई तक हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-4 जुलाई को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-6 जुलाई को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12906 शालीमार पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-6 जुलाई को उदयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-7 जुलाई को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20972 शालीमार उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-5 जुलाई को पोरबंदर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12949 पोरबंदर सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-7 जुलाई को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12950 सांतरागाछी पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-6 जुलाई को एलटीटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22512 कामाख्या एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-9 जुलाइ को एलटीटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22511 एलटीटी कामाख्या एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-6 जुलाई को एलटीटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12101 एलटीटी शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-8 जुलाई तक शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12101 शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।