जानिये…आज कैस रहेगा मौसम हाल, कहां-कहां है भारी बारिश की संभावना

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में मानसून फिर एक बार सक्रिय है। इसकी वजह से राज्‍य के अधिकांश हिस्‍सों में बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं बारिश भी हो रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि कल (29 जून) को भी मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहेगा, लेकिन रविवार से बारिश की गतिविधियों में कमी आ सकती है।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पश्चिम व पश्चिम-मध्य सेसटे बंगाल की खाड़ी के ऊपर समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर स्थित है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम दिशा में झुका हुआ है। एक द्रोणिका मध्य गुजरात के ऊपर स्थित चक्रवाती परिसंचरण से लेकर पूर्वी राजस्थान, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेशऔर पूर्वी उत्तर प्रदेश होते हुए पश्चिम बिहार तक औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर स्थित है। वहीं, औसत समुद्र तल से 3.1 और 5.8 किमी ऊपर 17°N के साथ लगभग एक कतरनी क्षेत्र बना हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण दिशा में झुका हुआ है।

प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा तथा एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। रायपुर के मौसम को लेकर अनुमान है कि यहां सामान्यतः आकाश मेघमय रहने तथा गरज चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 33°C और 25°C के आसपास रहने की संभावना है

रीसेंट पोस्ट्स