भिलाई में फिर हुई बुल्डोजर कार्रवाई: गोलीकांड के आरोपी के घर प्रशासन ने चलाया बुल्डोजर, देखिये वीडियो…

दो दिन पहले बाइक सवार युवकों पर की थी फायरिंग, बीएसपी व पुलिस विभाग की बड़ी कार्रवाई

भिलाई। ग्लोब चौक सेक्टर-6 पर दो दिन पहले बाइक सवार युवकों पर फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी अमित जोश के घर भिलाई स्टील प्लांट की इंफोर्समेंट टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची इंफोर्समेंट की टीम ने निगरानी बदमाश अमित जोश के सेक्टर-6 स्थित निवास पर अवैध निर्माण को तोड़ दिया है। साथ ही आसपास के अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान बीएसपी इंफोर्समेंट की टीम के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा।

बता दें विश्रामपुर जिला सुरजपुर निवासी रमनजीत सिंह (30), आदित्य सिंह (24) और सुनील यादव (30 ) बाइक पर जा रहे थे। इनमें से आदित्य और सुनील दोनों पिछले पांच से भिलाई में अलग-अलग जगह पर किराए के मकान में रह रहे हैं। वहीं मनजीत सिंह की वैशाली नगर में अपनी नानी के देहांत के बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने 25 जून को भिलाई आया था। अंत्येष्ठि के बाद रमनजीत को आदित्य बाइक पर साथ ले गया। 25 जून रात करीब 1 बजे तीनों एक बाइक पर सवार होकर शहर में घूमने निकले। उस दौरान बाइक रमनजीत सिंह चला रहा था। नेहरू नगर अंडर ब्रिज से होते हुए वे रात करीब 1.20 बजे ग्लोब चौक से आगे सेंट्रल एवेन्यू रोड पर सेक्टर 10 के पास पहुंचे ही थे, कि पीछे से बाइक सवार दो व्यक्ति आए और गाली देने की बात पर बहस करने लगे। इस बीच निगरानी बदमाश अमित जोश ने अपने पास रखी पिस्टल निकालकर उन पर तीन राउंड फायर कर दिया। इस दौरान एक गोली आदित्य सिंह के पेट पर और दो गोली सुनील यादव के कलाई और पेट में लगी। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना में बाल-बाल बचे रमनजीत ने परिजनों को सूचना देकर दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें रायपुर स्थित मेकाहारा में रेफर कर दिया गया। इस घटना में शामिल दो आरोपियों में अंकुर शर्मा आर यशवंत नायडू को भिलाई नगर पुलिस गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि अमित जोश एवं सागर बाग की तलाश की जा रही है।

पूरा परिवार था घर पर
बीएसपी इंफोर्समेंट की टीम जब पुलिस बल के साथ अमित जोश के घर पर कार्रवाई करने पहुंची तो उनका पूरा परिवार घर पर ही था। बीएसपी की कार्रवाई का विरोध भी हुआ। आसपास के लोगों ने इस कार्रवाई का कारण भी जानना चाहा। इंफोर्समेंट विभाग ने अमित जोश के निवास के साथ आसपास के सभी अवैध निर्माण को ढहाया और इसे बीएसपी की रूटीन कार्रवाई बताया। हालांकि इस पूरी कार्रवाई के पीछे पुलिस की मंशा कुछ और है। संभवत: पुलिस इस प्रकार की कार्रवाई के जरिए बदमाशों को एक संदेश भी देना चाह रही है।

बीएसपी के साथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
आरोपी अमित जोश के घर पर तोड़फोड़ की कार्रवाई अपने तरह का पहला मामला है। निगरानी बदमाश अमित जोश पहले भी फायरिंग के मामले में जेल की हवा खा चुका है। इससे पहले अमित जोश को भिलाई नगर पुलिस ने बीते 4 जून को गिरफ्तार किया था। 30 अप्रैल 2024 को जुनवानी निवासी गरिमा साहू ने भिलाई नगर थाने में अमित जोश के खिलाफ मारपीट, गाली गलौच व धमकी की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। अमित जोश के खिलाफ हत्या, लूट व अन्य अपराधों के करीब 49 मामले दुर्ग जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।