विवाद के बीच केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान…पैरामिलिट्री में 10% आरक्षण, अग्निवीरों को मिली ये छूट
नई दिल्ली| सेना में भर्ती को लेकर सियासी विवाद जारी है। इसी के साथ अग्निपथ योजना को लेकर पिछले काफी दिनों से विपक्ष केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है। इस बीच, केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलानकर दिया है। इसके अनुसार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में कांस्टेबलों के 10 प्रतिशत पद भूतपूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं। सरकार केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में भी फिजिकल टेस्ट में भी छूट देगी।
गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया कि अग्निवीरों को केंद्रीय पुलिस बलों में भी नौकरी मिलेगी। साथ ही पूर्व अग्निवीरों के लिए 10 फीसदी पद आरक्षित रहेंगे। फिजिकल टेस्ट से भी पूर्व अग्निवीरों को छूट मिलेगी और CISF में भी 10 फीसदी पद आरक्षित रहेंगे। वहीं, सीआईएसएफ की महानिदेशक नीना सिंह ने बताया कि सीआईएसएफ ने भी इस संबंध में सभी तैयारियां कर ली हैं।
बता दें कि संसद सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अग्निपथ योजना को लेकर सवाल उठाए। सरकार को घेरने के बाद अग्निपथ योजना पर उठे विवाद के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के दावों का खंडन करते हुए कहा था कि 158 संगठनों से सुझाव लेने के बाद इसे लागू किया गया था। सैन्य भर्ती योजना को लेकर राहुल गांधी ने दावा किया कि सरकार अग्निवीरों को इस्तेमाल करके फेंक देने वाले मजदूर के रूप में देखती है और उन्हें शहीद का दर्जा भी नहीं देती।
गौरतबल है कि 14 जून 2022 को घोषित अग्निपथ योजना में 17 से 21 साल की उम्र के युवाओं को केवल चार सालों के लिए भर्ती करने का प्रावधान है, जिसमें 25 प्रतिशत अग्निवीरों को अगले 15 सालों तक बनाए रखने का भी प्रावधान है। सरकार ने उसके बाद में ऊपरी आयु सीमा को बढ़ाकर 23 साल कर दिया। योजना के तहत पूर्व अग्निवीरों के पहले बैच के लिए अपर एज लिमिट में 5 साल की छूट दी गई थी और बाद के बैचों के लिए तीन साल की छूट दी गई।