आपके लिए क्या लाया है (14.07.2024) आज का दिन : पढ़ें आज का राशिफल

ज्‍योत‍िषशास्‍त्र (Astrology), एक ऐसा व‍िज्ञान है, जो सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध जैसे अंतर‍िक्ष के ग्रहों के आधार पर भव‍िष्‍य को जानने का प्रयास करता है| किसी के भविष्य की गहराइयों में छिपे रहस्यों को जानने और समझने के लिए ज्‍योत‍िष व‍िद्या का उपयोग किया जाता है| ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के माध्यम से वेदों में दी गई स्‍पष्‍ट गणनाओं के आधार पर भव‍िष्‍य में होने वाली घटनाओं का अनुमान लगाया जा सकता है| आइए जानते हैं ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कैसा रहेगा आपका आज का दिन…….

ज्योतिषाचार्य पं. आशुतोष शुक्ल जी महाराज (ज्योतिष रत्न की उपाधि से सम्मानित)
श्री शिव शिवा ज्योतिष परामर्श केंद्र, यमुना नगर, बिलासपुर
मोबाइल 7509957905

मेष राशि

राशि के जातक आज शारीरिक स्फूर्ति महसूस करेंगे परंतु अति उत्साह एवं ओवर कॉन्फिडेंस से बचें, लाइफ पार्टनर एवं बिजनेस पार्टनर से विवाद हो सकता है । मित्रों का साथ मिलने दिखता है एवं विद्यार्थियों को लाभ के योग बनते हैं । हनुमान चालीसा पढ़े, शुभ रंग पीला ।

 

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों व्यक्तिगत रूप से किसी कार्य में सहभागी होने से विशेष लाभ का योग बनते हैं । लाइफ पार्टनर पर खर्च हो सकता है । लंबे समय से चल रहे शारीरिक समस्या कम होगी । विद्यार्थियों को मॉक इंटरव्यू में सफलता का योग है । स्कंदमाता जी की पूजा करें शुभ रंग लाल ।

 

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों को आज सुख – सुविधा एवं लग्जरियस आराम का योग बनता है, वहीं दांपत्य जीवन भी सुखकर रहने के योग हैं । सहयोगियों से कष्ट मिलने की संभावना है, आजीविका की चिंता रह सकती है । शत्रुओं से सावधान रहें । शिवलिंग की पूजा करें शुभ रंग चमकीला सफेद।

 

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों को गले संबंधी तकलीफ का सामना करना पड़ सकता है । सहयोगियों से लाभ के योग बनते हैं । फिसल कर गिरने के योग बनते हैं, चलने में सावधानी रखें । भाग्य का साथ मिलने कम दिख रहा है, फिर भी आय की प्रबल संभावना है एवं लग्जरी में खर्च हो सकता है । शनि देव की पूजा करें शुभ रंग नीला ।

 

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों आज का दिन अच्छा नहीं है कोई कार्य बनते बनते भी स्वयं के कारण अंतिम चरण में जाकर अटक जाएगा तब आपकी वाणी संकट से बचा सकती है हालांकि बिजनेस पार्टनर से लाभ के आसार हैं । हड्डी संबंधी समस्या आ सकती है । शिवलिंग में शीतल चंदन का अभिषेक करें शुभ रंग गाढ़ा नीला ।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों को अपने क्रिएटिव आईडिया से आजीविका में तरक्की होगी । आज आप शत्रुओं पर विजय प्राप्त करेंगे, पत्नी को कष्ट रह सकता है । खुद क्रोध पर नियंत्रण रखें, भाग्य का साथ भरपूर मिलेगा तथा हनुमान अष्टक पढ़े शुभ रंग गुलाबी |

 

तुला राशि

तुला राशि के जातकों को अपने बुद्धि चातुर्य से यश की प्राप्ति होगी । लाइफ पार्टनर से विवाद हो सकता है । भाग्य उत्तम है, कार्य के अनुपात मे आय की प्राप्ति होगी । पैसा गलत जगह खर्च हो सकता है, अच्छे से जांच परख करके इन्वेस्टमेंट करने पर लाभ होगा । दुर्गा माता की पूजा करें शुभ रंग हरा ।

 

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों को लाइफ पार्टनर एवं बिजनेस पार्टनर से लाभ की प्राप्ति होगी । परिश्रम थोड़ा अधिक करना पड़ेगा लेकिन आजीविका में पर्याप्त लाभ होगा । विद्यार्थियों एवं पढ़ाई से जुड़े व्यापारियों को नुकसान की योग बनते हैं । आज शत्रुओं का भय रहेगा । अनियंत्रित खान – पान संकट में डाल सकता है । श्री धूमावती माता की पूजा करें शुभ रंग हरा ।

 

धनु राशि

धनु राशि के जातकों को मित्र एवं सहयोगियों की योगदान से प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी गलत कदम आते हुए पैसे को रोक सकता है संतान दूसरे के बहकावे में आ सकता है लाइफ पार्टनर का सहयोग मिलेगा चंद्र देव की पूजा करें शुभ रंग मटमैला ।

 

मकर राशि

मकर राशि के जातकों को संपत्ति संबंधी लाभ की प्राप्ति होगी, सुनी-सुनाई बातों पर भरोसा करने से नुकसान होगा । व्यवहार में नियंत्रण रखें अन्यथा शत्रुओं की वृद्धि होगी, विद्यार्थियों को विशेष लाभ । सूर्य देव की पूजा करें तो भाग्य साथ देगा शुभ रंग हल्का पीला ।

 

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातक के कार्यों में लाइफ पार्टनर हस्तक्षेप कर सकती है छोटी-मोटी बातों को नजरअंदाज करके परिवार में मधुरता बनाए रखें, अन्यथा टूट सकता है । अविवाहितों को प्रेम संबंध में लाभ के योग हैं । सफेद गाय को रोटी खिलायें, शुभ रंग हल्का लाल ।

 

मीन राशि

मीन राशि के जातक बिना विचारे कोई कार्य न करें, लाइफ पार्टनर एवं बिजनेस पार्टनर की सलाह पर विशेष ध्यान दें । आज शब्द चयन महत्वपूर्ण रहेगा । बुजुर्गों का सम्मान करें, लाभ होगा । कार्य में आराम का अनुभव होगा, सही चीजों में इन्वेस्टमेंट मोटा लाभ दिलवाएगा । गली के कुत्ते को भरपेट भोजन करावें, शुभ रंग सफेद ।