लायंस क्लब ऑफ दुर्ग सिटी ने छत्रपति शिवाजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज में किया पौधारोपण

दुर्ग(चिन्तक)।लायंस क्लब दुर्ग सिटी द्वारा छत्रपति शिवाजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज में वहां के डीन,प्रिंसिपल,टीचर्स एवम बच्चों के साथ मिलकर 100 फलदार पौधों का रोपण किया जिसमें मुख्य रूप से आंवला, बेल, पीपल,लक्ष्मी ताल, हर्रा,बहरा,अश्वगंधा,नीम,कटहल,जामुन आदि अनेक फलदार पौधों का रोपण कर उपस्थित छात्रों को पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रोत्साहित किया।
लायन अध्यक्ष सुमन पांडे ने स्वागत भाषण दिया और उपस्थित छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया,आभार प्रदर्शन कार्यक्रम प्रभारी एमजेएफ ला. ज्ञानचंद पाटनी ने किया।

पौधारोपण अभियान में कॉलेज के डीन राजेश वर्मा जी,डायरेक्टर सी एस शर्मा, प्रिंसिपल डॉ संतोष शर्मा, कॉरपोरेट रिलेशन श्री राजीव नायर,डॉक्टर अमित राय डॉ पदमिनी शर्मा एसोसिएट प्रोफेसर जिनका सहयोग बेहद प्रभावशाली रहा ।
साथ में हमारे लायन मेंबर ला दुलई, ला हरमीत सिंह भाटिया,ला अमर सिंह गुप्ता पी एमजेएफ ला सतीश चंद सुराना,एमजेएफ ला रौनक जमाल, एमजेएफ ला ज्ञानचंद पाटनी,ला स्नेहलता साहू,ला रुपिंदर कौर ्यड्डद्यद्मद्गह्ल, ला अनिता तिवारी,ला सुनील अग्रवाल,और कॉलेज के 150 छात्र,कॉलेज स्टाफ साथ ही फार्मेसी के छात्र उपस्थित हुए।

रीसेंट पोस्ट्स