Breaking News : प्रदेश में 7 आईएएस-आईपीएस अधिकारियों का तबादला
रायपुर| छत्तीसगढ़ में आज किए गए एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल में तीन आईपीएस और चार आईएएस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार IAS डोमन सिंह, आयुक्त, बस्तर संभाग जगदलपुर बनाए गए हैं। सीएम सुरक्षा में तैनात रहे प्रफुल्ल ठाकुर अब कमांडेंट चौथी बटालियन की जिम्मेदारी संभालेंगे।
इनके साथ 3 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर भी किया गया है। लाल उमेंद सिंह, SP मुख्यमंत्री सुरक्षा नियुक्त किए गए हैं। प्रफुल्ल ठाकुर को सेनानी, चौथी वाहिनी, छसबल माना भेजा गया है और राजेश अग्रवाल, एसपी बलरामपुर-रामानुजगंज की जिम्मेदारी संभालेंगे।
प्रदेश में आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर के बीच राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारियों का तबादला किया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार 4 आईएएस अफसरों के प्रभार में बदलाव किया गया है और साथ अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
जारी आदेश के अनुसार IAS डोमन सिंह, आयुक्त, बस्तर संभाग जगदलपुर बनाए गए हैं। वहीं श्याम लाल धावडे, MD, CGSMCL और अभिषेक अग्रवाल, उपसचिव मंत्रालय की जिम्मेदादी संभालेंगे। वहीं विनीत नंदरवार को संयुक्त सचिव मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है