शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर किया अश्लील फोटो वायरल, आरोपी पुलिस गिरफ्त में

भिलाई। दुर्ग जिले में उतई थाना क्षेत्र की एक युवती का परिचय सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर रायपुर जिले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र ग्राम कुर्रा निवासी युवक से हुआ। यह पांच महीने पहले की बात है। परिचय के बाद दोनों एक दूसरे को अपना फोटो शेयर करते थे। युवक और उसके परिवार वालों ने युवती के परिजनों से संपर्क कर शादी का प्रस्ताव रखा।

युवती के घर वालों ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया और युवती ने भी युवक से बातचीत बंद कर दिया। इस बात से खफा युवक ने अपने साथ युवती की तस्वीर को आपत्तिजनक ढंग से जोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले में शिकायत के बाद उतई पुलिस ने आरोपी युवक होमलाल तारक पिता शिवकुमार तारक ( 20 ) निवासी ग्राम कुर्रा ( राजिम ) थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस को पता चला था कि आरोपी होमलाल उतई थाना क्षेत्र के डुमरडीह में देखा गया है। इसके बाद घेराबंदी कर पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से ओप्पो कंपनी मॉडल ए-59, 5 जी मोबाइल जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ पहले धारा 506 व 509 ख के तहत अपराध कायम किया गया था। चूंकि आरोपी द्वारा अपने मोबाइल फोन के माध्यम से अश्लील सामग्री वायरल किया गया है, इसलिए प्रकरण में धारा 67 व 67 क सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 जोड़ी गई। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
उतई थाना प्रभारी निरीक्षक विपीन रंगारी के मुताबिक 4 जुलाई 2024 को प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि करीबन 05 माह पूर्व आरोपी से उसका परिचय इंस्टाग्राम के माध्यम से हुआ।

इसके बाद वे एक दूसरे को अपना फोटो शेयर करते थे। इसी बीच आरोपी के परिवार वाले प्रार्थिया के घर आकर शादी के लिए दबाव बनाने लगे। जिसे प्रार्थिया के परिवार वालों ने मना कर दिया और प्रार्थिया भी आरोपी होमलाल से बातचीत करना बंद दिया। इस बात से खफा आरोपी होमलाल द्वारा 11 जून 2024 के शाम 5.58 बजे प्रार्थिया की फोटो के साथ अपना आपत्तिजनक फोटो जोड़कर इंस्टाग्राम के माध्यम से प्रार्थिया के चाचा एवं पिता को भेजकर वायरल कर दिया।

जिससे प्रार्थिया व परिवार वालों के मान सम्मान को ठेस पहुंचा और उन्होंने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उतई निरीक्षक विपिन रंगारी, उप निरीक्षक कमल सिंह सेंगर, सउनि अश्वनी कुमार, राजकुमार देशमुख, आरक्षक राकेश साहू, शीतल चन्द्राकर, छगन लाल एवं महिला आरक्षक कीर्ति साहू की सराहनीय भूमिका रही।

रीसेंट पोस्ट्स